ETV Bharat / state

नगर पचांयत भोटा में लगातार हो रही पक्षीयों की मौत, इलाके में फैला बर्ड फ्लू का खौफ

नगर पचांयत भोटा वार्ड नंबर 3 मे छठे दिन तीसरे पक्षी की मौत से आज इलाके ने सनसनी फैला गई.वन विभाग की तरफ से वन रक्षक रमा देवी मौके पर पहुंची और मृत पक्षी को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया. वहीं भोटा के आसपास के क्षेत्रों में एक हफ्ते के अंदर मोरसु सुल्तानी पचांयत में भी एक मृत कोआ व तोता मृत पाए गए थे.

death of birds
death of birds
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 8:30 PM IST

हमीरपुरः नगर पचांयत भोटा वार्ड नंबर-3 मे छठे दिन तीसरे पक्षी की मौत से आज इलाके ने सनसनी फैला गई. इससे पहले रविवार के दिन चिलड्रन पार्क के पास मृत कोआ,मिला था.जिसके बाद मंगलवार के दिन वार्ड नंबर सात मे शिक्षक के घर मृत उल्लू मिला था. आज शक्रवार के दिन फिर छठे दिन वार्ड नंबर 3 में बजुर नाला के पास मृत पक्षी मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई.

आसपास के क्षेत्रों में भी पाए जा रहे मृत पक्षी

वन विभाग की तरफ से वन रक्षक रमा देवी मौके पर पहुंची और मृत पक्षी को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया. वहीं भोटा के आसपास के क्षेत्रों में एक हफ्ते के अंदर मोरसु सुल्तानी पचांयत में भी एक मृत कोआ व तोता मृत पाए गए थे. लोहडर पचांयत के रोपडी मे भी सडक के पास मृत कोआ मिलने से सनसनी फैल गई थी.
गड्ढा खोदकर दबाया गया मृत पक्षी

इस संदर्भ मे अग्धार की आरओ रतनी देवी का कहना है वार्ड तीन में मिले मृत पक्षी को आज गड्ढा खोदकर दबा दिया गया है. इससे पहले रविवार के दिन चिलड्रन पार्क के पास मृत कोआ मिला था.

पढ़ें: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह के 4 अधिकारी उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए सम्मानित

हमीरपुरः नगर पचांयत भोटा वार्ड नंबर-3 मे छठे दिन तीसरे पक्षी की मौत से आज इलाके ने सनसनी फैला गई. इससे पहले रविवार के दिन चिलड्रन पार्क के पास मृत कोआ,मिला था.जिसके बाद मंगलवार के दिन वार्ड नंबर सात मे शिक्षक के घर मृत उल्लू मिला था. आज शक्रवार के दिन फिर छठे दिन वार्ड नंबर 3 में बजुर नाला के पास मृत पक्षी मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई.

आसपास के क्षेत्रों में भी पाए जा रहे मृत पक्षी

वन विभाग की तरफ से वन रक्षक रमा देवी मौके पर पहुंची और मृत पक्षी को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया. वहीं भोटा के आसपास के क्षेत्रों में एक हफ्ते के अंदर मोरसु सुल्तानी पचांयत में भी एक मृत कोआ व तोता मृत पाए गए थे. लोहडर पचांयत के रोपडी मे भी सडक के पास मृत कोआ मिलने से सनसनी फैल गई थी.
गड्ढा खोदकर दबाया गया मृत पक्षी

इस संदर्भ मे अग्धार की आरओ रतनी देवी का कहना है वार्ड तीन में मिले मृत पक्षी को आज गड्ढा खोदकर दबा दिया गया है. इससे पहले रविवार के दिन चिलड्रन पार्क के पास मृत कोआ मिला था.

पढ़ें: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह के 4 अधिकारी उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.