सुजानपुर : कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के चेयरमैन अभिषेक राणा ने बताया कि सुजानपुर टीहरा में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 104 बूथों में स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं, ताकि कोरोना मरीजों के उपचार में किसी प्रकार का कोई बाधा ना आए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वह भी पूरी तरह से कोरोना महामारी में एहतियात बरतें.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस लाखों रुपए के उपकरण कोविड-19 मरीजों और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध करवाएगी. कोविड-19 के लिए सर्व कल्याणकारी संस्था के माध्यम से भी पैसे खर्च किए जा रहे हैं, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. उन्होंने बताया कि लोग कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के माध्यम से और सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे पास पहुंच सकते हैं, ताकि जरूरतमंद परिवारों को हर संभव सहायता मिले सके.
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए राणा परिवार संकट की घड़ी में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत है तो उसे उपलब्ध करवाई जाएगी. बीते 1 सप्ताह में कांग्रेस ने 104 बूथों पर 100 ऑक्सीमीटर मुहैया करवाए गए हैं, ताकि लोग अपना ऑक्सीजन लेवल जांच सकें. ऑक्सीजन लेवल और कम होने की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवा सकते हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है की मास्क अवश्य लगा कर रखें और 2 गज की दूरी बनाए रखें.
यह भी पढ़ें ;- मिशन अगेंस्ट ट्यूबरक्लोसिस एंड कैंसर की सरकार से मांग, मुफ्त दी जाए सिलेंडर की रिफिलिंग की सुविधा