हमीरपुर: अदानी की फैक्ट्री के साथ सरकार का कोई विवाद नहीं है. विवाद सिर्फ ट्रक ऑपरेटरों के किराए को लेकर है. अगर फैक्ट्री अडानी की है तो ट्रक ऑपरेटर भी हिमाचल के अपने हैं और उनके हितों का ध्यान रखना सरकार का पहला कर्तव्य है. यह बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपने हमीरपुर दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कही. सीएम ने कहा ऑपरेटरों की तरफ से रेट तय किए गए हैं और जल्द ही प्रदेश के उद्योग मंत्री अदानी ग्रुप के सीईओ के साथ इस मामले को लेकर बैठक करेंगे, सबकी सहमति के साथ अंतिम फैसला हो इसे लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.
सीएम सुक्खू का हमीरपुर में भव्य स्वागत- सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का हमीरपुर में दौरे के पहले दिन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. हमीरपुर गांधी चौक पर आयोजित विशाल रैली में पहुंचे सीएम सुक्खू का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. गांधी चौक पर आयोजित रैली में विधायक आशीष शर्मा ने शाल टोपी और भगवान भोलेनाथ का त्रिशूल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर मंच पर सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, विधायक इंद्रदत लखनपाल, विधायक सुरेश कुमार भी मौजूद रहे.
CM ने जयराम सरकार पर साधा निशाना- सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि पूर्व सीएम प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को उनका करोड़ों रुपए का बकाया देना भूल गए हैं और अब वह किन मुद्दों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार वर्ष 2003 से ओपीएस देगी. उन्होंने कहा कि पूर्व जयराम सरकार बताएं कि जब उन्होंने छठा वेतन आयोग कमीशन लागू किया था उसका बकाया कर्मचारियों को क्यों नहीं दिया.
पेंशन भोगियों को एरियर देना भूल गई जयराम सरकार- सीएम ने कहा कि इस कमीशन का 5500 करोड़ रुपया दिया जाना बाकी है. पेंशन भोगियों को एरियर के साढ़े 4 हजार करोड़ रुपया और कर्मचारियों को 220 करोड़ रुपए का डीए की किस्त देना भी जयराम ठाकुर भूल गए हैं, वह अपनी स्थिति जनता के बीच स्पष्ट करें कि वे ऐसा क्यों नहीं कर पाए. वहीं, सीएम ने कहा कि हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग में अब तक जो पहली जांच रिपोर्ट आई है उसमें पाया गया है कि पिछले कई पदों के पेपर यहां से लिखे हुए हैं और जांच पूरी हो चुकी है.
हिमाचल को देश का पहला ग्रीन स्टेट बनाएगी सरकार- एक-दो दिन में इसकी सारी डिटेल रिपोर्ट उनके पास आ जाएगी. जिसके बाद सरकार इस पर अपना फैसला लेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देश का पहला ग्रीन स्टेट बनाया जाएगा और इसके लिए सरकार जोरों से काम कर रही है. इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि एचआरटीसी को भी घाटे से उबारा जा सके. प्रदेश को 2025 तक ग्रीन स्टेट बनाने का जो टारगेट रखा गया है, उसे समय पर पूरा किया जाएगा. ताकि हिमाचल दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणा बन सके.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर पहुंचे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत