हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दो दिवसीय प्रवास को लेकर सोमवार 4 और 5 सितंबर को हमीरपुर में रहेंगे. प्रवास कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर करीब 2 बजे गौना करौर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचेंगे और वहां प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सबल योजना का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वह विशेष रूप से सक्षम बच्चों को आवश्यक उपकरण भी वितरित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री गांव सेरा में स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनेंगे.
राहत और पुनर्वास कार्यों का करेंगे निरीक्षण: जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब सुबह साढे दस बजे मुख्यमंत्री बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गांव जब्बल खैरियां पहुंचेंगे और वहां आपदा प्रभावित परिवारों के लिए चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह गांव गुरु दा बन, समताणा खुर्द और लाहड़ी सालन में भी राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लेंगे. वहीं, कुछ देर के लिए भोटा के विश्राम गृह में रुकेंगे.
आपदा प्रभावित लोगों से मिलेंगे मुख्यमंत्री: दोपहर बाद मुख्यमंत्री भोटा से टौणी देवी, उहल, ननोट, भटेड़, उटपुर, सचूही, बजाहर, जोल पलाही और मैहलड़ू में राहत एवं पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करते हुए सुजानपुर पहुंचेंगे. सुजानपुर शहर और इसके आस-पास के क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित लोगों से मिलेंगे तथा राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लेंगे. शाम को वह सेरा लौट आएंगे. वहीं, 6 सितंबर की सुबह मुख्यमंत्री पालमपुर रवाना हो जाएंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हाल ही में हमीरपुर जिला के भोरंज के दौरे पर आए थे. यहां पर उनका दौरा बेहद ही कम समय के लिए रहा था. इस दौरान मुख्यमंत्री अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी नहीं जा पाए थे. अब मुख्यमंत्री ने शेष बचे हुए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने का निर्णय लिया है.