हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की खबरें आ रही हैं. जिसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. हमीरपुर दौरे पर पहुंचे सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. अभी इस तरह की कोई बात ही नहीं है. प्रदेश में किसी की मनमानी चलने नहीं दी जाएगी. बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने हमीरपुर दौरे के तीसरे दिन नादौन पहुंचे. जहां उन्होंने यहां पर लोगों की जनसमस्याएं सुनी. इस दौरान सीएम सुक्खू ने कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया. जनसमस्याएं सुनने के बाद सीएम कांगड़ा जिले के लिए रवाना हुए.
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा विधानसभा का सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है. उसमें विपक्ष अपनी बात रखे. प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है. इसकी ऐसी हालत किसने बनाई. इसका जबाव जयराम ठाकुर को देना है. उन्होंने कहा सातवां पे कमीशन लागू कर दिया और 10 हजार करोड़ की देनदारियां बाकी है.
सीएम ने कहा अभी हमारी सरकार को 9 माह का कार्यकाल हुआ है. आपदा चुनौती बनी हुई है, जिसके लिए केंद्र सरकार से हम बार-बार राहत देने के लिए आग्रह कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष केवल बयानबाजी ही कर रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश हित में जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री मोदी से बात करें. ताकि हिमाचल को राहत मिल सके.
हिमाचल में वाइब्रेंट विलेज योजना के लिए केंद्र से 658 करोड़ की राशि की मांग पर सुक्खू ने कहा यह केंद्र सरकार की योजना है. केंद्र सरकार ने वाइब्रेट विलेज का बहुत बढ़िया कार्यक्रम चलाया है, जिससे लाभ मिलेगा. सुक्खू ने कहा आपदा के बाद प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़े, इसके लिए सरकार काम कर रही है. सीएम ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी पर्यटकों को हिमाचल में आने का न्यौता दिया है. क्योंकि हिमाचल में धूप खिलने लगी है और बारिश कम हुई है.
उन्होंने कहा सभी पर्यटन स्थलों को सड़कों से जोड़ा जा चुका है. इसके लिए उन्होंने हिमाचल के सभी सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों का धन्यवाद किया. सीएम ने कहा इन लोगों आपदा के दौरान लोगों को सुविधा देने के लिए काम किया है. उन्होंने कहा हिमाचल में पर्यटकों का स्वागत है.
ये भी पढ़ें: CM Sukhvinder Visit Kangra: आज कांगड़ा दौरे पर रहेंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, आपदा प्रभावितों से करेंगे मुलाकात