ETV Bharat / state

Nadaun Mini Secretariat में दिखा दो अलग-अलग शिलापट्ट, एक पर जयराम और दूसरे में CM सुक्खू का नाम, जानें मामला ?

हमीरपुर के नादौन में सीएम सुक्खू ने मिनी सचिवालय और मुख्यमंत्री शिविर कार्यालय का शुभारंभ किया, लेकिन इस मौके पर दो अलग-अलग शिलान्यास पट्टिका देखने को मिली. वहीं, इस मौके पर सीएम ने जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. पढ़िए पूरी खबर....

Nadaun Mini Secretariat
मिनी सचिवालय
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 1:13 PM IST

जयराम ठाकुर पर सीएम सुक्खू ने साधा निशाना

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को नादौन में मिनी सचिवालय और मुख्यमंत्री शिविर कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान मिनी सचिवालय नादौन कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम की पट्टिका अगल बगल में ही लगाई गई. जिसकी वजह से यह खबर सुर्खियों में हैं. वहीं, इस मौके पर सीएम सुक्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनाव से पूर्व आधे अधूरे कार्यालय का उद्घाटन किया था. इस कार्यालय का निर्माण कार्य पूरा करने में वर्तमान कांग्रेस सरकार को भी 6 महीने लगे. अब विधिवत रूप से कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. जब पूर्व सरकार ने मिनी सचिवालय उद्घाटन किया गया था तो, यहां शौचालय तक का निर्माण नहीं किया गया था. यह खुशी का विषय है कि स्थानीय लोगों को एक छत के नीचे ही सभी कार्यालयों की सुविधा प्राप्त होगी.

मिनी सचिवालय नादौन के कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम की पट्टिका अगल बगल में ही लगाई गई है. बता दें कि अक्टूबर 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से ऑनलाइन सैंकड़ों उद्घाटन किए थे. जिसमें इस कार्यालय का उद्घाटन भी शामिल था. उस वक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विपक्षी विधायक की नादौन का नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन उद्घाटन पट्टिका से उनका नाम गायब था.

जबकि तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार और पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री का नाम इस पट्टिका पर अंकित था. अब बगल में लगी पट्टिका में बतौर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का इकलौता नाम अंकित है. 12 करोड़ की लागत से इस मिनी सचिवालय का निर्माण किया गया है. नादौन में मिनी सचिवालय के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर में ही जनसमस्याएं सुनी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हमीरपुर जिला के पांच दिवसीय दौरे पर हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal Share In Chandigarh पर सीएम सुक्खू का जयराम को जवाब, UCC मुद्दे पर कही ये बात

जयराम ठाकुर पर सीएम सुक्खू ने साधा निशाना

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को नादौन में मिनी सचिवालय और मुख्यमंत्री शिविर कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान मिनी सचिवालय नादौन कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम की पट्टिका अगल बगल में ही लगाई गई. जिसकी वजह से यह खबर सुर्खियों में हैं. वहीं, इस मौके पर सीएम सुक्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनाव से पूर्व आधे अधूरे कार्यालय का उद्घाटन किया था. इस कार्यालय का निर्माण कार्य पूरा करने में वर्तमान कांग्रेस सरकार को भी 6 महीने लगे. अब विधिवत रूप से कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. जब पूर्व सरकार ने मिनी सचिवालय उद्घाटन किया गया था तो, यहां शौचालय तक का निर्माण नहीं किया गया था. यह खुशी का विषय है कि स्थानीय लोगों को एक छत के नीचे ही सभी कार्यालयों की सुविधा प्राप्त होगी.

मिनी सचिवालय नादौन के कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम की पट्टिका अगल बगल में ही लगाई गई है. बता दें कि अक्टूबर 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से ऑनलाइन सैंकड़ों उद्घाटन किए थे. जिसमें इस कार्यालय का उद्घाटन भी शामिल था. उस वक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विपक्षी विधायक की नादौन का नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन उद्घाटन पट्टिका से उनका नाम गायब था.

जबकि तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार और पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री का नाम इस पट्टिका पर अंकित था. अब बगल में लगी पट्टिका में बतौर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का इकलौता नाम अंकित है. 12 करोड़ की लागत से इस मिनी सचिवालय का निर्माण किया गया है. नादौन में मिनी सचिवालय के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर में ही जनसमस्याएं सुनी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हमीरपुर जिला के पांच दिवसीय दौरे पर हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal Share In Chandigarh पर सीएम सुक्खू का जयराम को जवाब, UCC मुद्दे पर कही ये बात

Last Updated : Jul 7, 2023, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.