ETV Bharat / state

'एक कमरे में सिमट गई भाजपा, मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय संतुलन पर सवाल उठाने वाले वो होते कौन हैं ?'

हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना हर वादा पूरा कर रही है. लेकिन भाजपा किस आधार पर सवाल उठा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यप्रणाली को शायद समझ नहीं पा रहे हैं. (Sunil Sharma Bittu Target BJP)

CM Political Advisor Sunil Sharma Bittu
सुनील शर्मा बिट्टू
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 1:58 PM IST

सुनील शर्मा बिट्टू

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल गठन पर क्षेत्रीय संतुलन का सवाल उठाने वाले विपक्ष के नेता आखिर होते कौन हैं. अभी तक के सरकार के कार्यों में एक भी कमी नहीं है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बेहतरीन ढंग से कार्य कर रहे हैं. यहां तक कि मंत्रिमंडल के गठन से पहले भी प्रदेश में कोई कार्य नहीं रुका, बल्कि मुख्यमंत्री ने बेहतर ढंग से हर कार्य को किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए शनिवार को यह बयान दिया है. (Sunil Sharma Bittu in hamirpur)

उन्होंने कहा कि विपक्ष के इन सवालों का जवाब देने की वह जरूरत तक नहीं समझते हैं. हिमाचल कांग्रेस सरकार का मंत्रिमंडल पूरी तरह से संतुलन में है और लोगों के उम्मीदों के अनुरूप कार्य किया जा रहा है. ओपीएस को लागू करने के निर्णय को महज घोषणा मात्र करार देने के विपक्ष के बयान पर सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि कैबिनेट में यह फैसला लिया गया है और तथ्यों के आधार पर घोषणा की गई है. भाजपा के नेता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यप्रणाली को शायद समझ नहीं पा रहे हैं. लोग भाजपा नेताओं के बयानों में नहीं आने वाले हैं. (Sunil Sharma Bittu Target BJP)

सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों मिलकर सरकार के निर्णय की कामयाबी मालूम होगी. चुनावों के दौरान हर वक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के समर्थन में हर मंच पर बात करें और सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट में इस फैसले को लागू कर दिया. प्रदेश में हार के बाद भाजपा बंद कमरों में सिमट कर रह गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए वादे को निभाया है. पूर्व की भाजपा सरकार में फाइनेंस का हवाला देकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं कर पाए जबकि कांग्रेस ने पहली कैबिनेट बैठक में इसे लागू किया.

CM Political Advisor Sunil Sharma Bittu
सुनील शर्मा बिट्टू हमीरपुर में.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर महीने 1500 से देने के वादे को पूरा करने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. इस वादे को पूरा करने के लिए भी सरकार ने एक कदम बढ़ा दिया है. प्रदेश सरकार पर एक बड़ा कर्ज पूर्व की भाजपा सरकार ने छोड़ दिया है. प्रदेश की आर्थिक स्थिति को उभार कर महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने देने का वादा भी जल्द पूरा होगा. (Sunil Sharma Bittu attacks on bjp)

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार ने रखा प्रियंका वाड्रा के वादे का मान, अब OPS पर नोटिफिकेशन का इंतजार

सुनील शर्मा बिट्टू

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल गठन पर क्षेत्रीय संतुलन का सवाल उठाने वाले विपक्ष के नेता आखिर होते कौन हैं. अभी तक के सरकार के कार्यों में एक भी कमी नहीं है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बेहतरीन ढंग से कार्य कर रहे हैं. यहां तक कि मंत्रिमंडल के गठन से पहले भी प्रदेश में कोई कार्य नहीं रुका, बल्कि मुख्यमंत्री ने बेहतर ढंग से हर कार्य को किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए शनिवार को यह बयान दिया है. (Sunil Sharma Bittu in hamirpur)

उन्होंने कहा कि विपक्ष के इन सवालों का जवाब देने की वह जरूरत तक नहीं समझते हैं. हिमाचल कांग्रेस सरकार का मंत्रिमंडल पूरी तरह से संतुलन में है और लोगों के उम्मीदों के अनुरूप कार्य किया जा रहा है. ओपीएस को लागू करने के निर्णय को महज घोषणा मात्र करार देने के विपक्ष के बयान पर सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि कैबिनेट में यह फैसला लिया गया है और तथ्यों के आधार पर घोषणा की गई है. भाजपा के नेता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यप्रणाली को शायद समझ नहीं पा रहे हैं. लोग भाजपा नेताओं के बयानों में नहीं आने वाले हैं. (Sunil Sharma Bittu Target BJP)

सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों मिलकर सरकार के निर्णय की कामयाबी मालूम होगी. चुनावों के दौरान हर वक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के समर्थन में हर मंच पर बात करें और सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट में इस फैसले को लागू कर दिया. प्रदेश में हार के बाद भाजपा बंद कमरों में सिमट कर रह गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए वादे को निभाया है. पूर्व की भाजपा सरकार में फाइनेंस का हवाला देकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं कर पाए जबकि कांग्रेस ने पहली कैबिनेट बैठक में इसे लागू किया.

CM Political Advisor Sunil Sharma Bittu
सुनील शर्मा बिट्टू हमीरपुर में.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर महीने 1500 से देने के वादे को पूरा करने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. इस वादे को पूरा करने के लिए भी सरकार ने एक कदम बढ़ा दिया है. प्रदेश सरकार पर एक बड़ा कर्ज पूर्व की भाजपा सरकार ने छोड़ दिया है. प्रदेश की आर्थिक स्थिति को उभार कर महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने देने का वादा भी जल्द पूरा होगा. (Sunil Sharma Bittu attacks on bjp)

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार ने रखा प्रियंका वाड्रा के वादे का मान, अब OPS पर नोटिफिकेशन का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.