ETV Bharat / state

राजनीतिक खींचतान के शोर में हमीर उत्सव पर एक साथ दिखेंगे दो ठाकुर

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:31 PM IST

प्रदेश की राजनीति के दो ध्रुव माने जाने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हमीर उत्सव पर एक साथ दिखेंगे. हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार के 2 साल पूरे होने वाले हैं और कैबिनेट में फेरबदल के तमाम चर्चाओं के बीच दोनों ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के गृह जिला में लोकसभा चुनाव में प्रचार के बाद पहली बार मंच साझा करेंगे.

CM Jairam and Anurag Thakur will attend Hamir festival
CM Jairam and Anurag Thakur will attend Hamir festival

हमीरपुर: प्रदेश की राजनीति के दो ध्रुव माने जाने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हमीर उत्सव पर एक साथ दिखेंगे. हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार के 2 साल पूरे होने वाले हैं और कैबिनेट में फेरबदल के तमाम चर्चाओं के बीच दोनों ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के गृह जिला में लोकसभा चुनाव में प्रचार के बाद पहली बार मंच साझा करेंगे.

लंबे समय से हमीरपुर जिला में दोनों एक साथ एक मंच पर नजर नहीं आए हैं धर्मशाला में हुई इन्वेस्टर्स मीट में एचपीसीए की अनदेखी और तमाम मीटिंग से अनुराग ठाकुर को नजरअंदाज किए जाने की चर्चा भी प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खूब हुई.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश सरकार की इन्वेस्टर्स मीट में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मेजबान के बजाय मेहमान की भूमिका में नजर आए उन्हें बुलाने के लिए बाकायदा प्रदेश उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर दिल्ली पहुंचे थे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी इस इन्वेस्टर्स मीट से दूरियां बना ली थी वह भी इसमें शामिल नहीं हुए थे.

वहीं, हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 50 फीसदी भागीदारी दिए जाने के लिए सहमति न देने का बयान भी अनुराग ठाकुर की तरफ से दिया गया था. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीर उत्सव का शुभारंभ करेंगे.

इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे, वहीं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हमीर उत्सव का समापन करेंगे.

बता दें कि प्रदेश की राजनीति के यह दोनों ध्रुव तमाम राजनीतिक खींचतान और चर्चा के बाद अब प्रदेश की राजनीति का केंद्र रहे हमीरपुर जिला में एक साथ दिखेंगे जिस पर राजनीतिक विशेषज्ञों की इस पर नजर बनी रहेगी.

यह देखना भी रोचक होगा कि हमीरपुर रेलवे लाइन और तमाम बड़े प्रोजेक्टों को लेकर दोनों नेता क्या राय रखेंगे. यह भी विदित है कि पिछले दिन जब केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर दौरे पर आए थे तो उन्होंने इंडोर स्टेडियम के निर्माण में हो रही देरी को लेकर भी सवाल उठाए थे. इन सब मसलों पर सबकी नजर बनी रहेगी.

हमीरपुर: प्रदेश की राजनीति के दो ध्रुव माने जाने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हमीर उत्सव पर एक साथ दिखेंगे. हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार के 2 साल पूरे होने वाले हैं और कैबिनेट में फेरबदल के तमाम चर्चाओं के बीच दोनों ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के गृह जिला में लोकसभा चुनाव में प्रचार के बाद पहली बार मंच साझा करेंगे.

लंबे समय से हमीरपुर जिला में दोनों एक साथ एक मंच पर नजर नहीं आए हैं धर्मशाला में हुई इन्वेस्टर्स मीट में एचपीसीए की अनदेखी और तमाम मीटिंग से अनुराग ठाकुर को नजरअंदाज किए जाने की चर्चा भी प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खूब हुई.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश सरकार की इन्वेस्टर्स मीट में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मेजबान के बजाय मेहमान की भूमिका में नजर आए उन्हें बुलाने के लिए बाकायदा प्रदेश उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर दिल्ली पहुंचे थे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी इस इन्वेस्टर्स मीट से दूरियां बना ली थी वह भी इसमें शामिल नहीं हुए थे.

वहीं, हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 50 फीसदी भागीदारी दिए जाने के लिए सहमति न देने का बयान भी अनुराग ठाकुर की तरफ से दिया गया था. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीर उत्सव का शुभारंभ करेंगे.

इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे, वहीं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हमीर उत्सव का समापन करेंगे.

बता दें कि प्रदेश की राजनीति के यह दोनों ध्रुव तमाम राजनीतिक खींचतान और चर्चा के बाद अब प्रदेश की राजनीति का केंद्र रहे हमीरपुर जिला में एक साथ दिखेंगे जिस पर राजनीतिक विशेषज्ञों की इस पर नजर बनी रहेगी.

यह देखना भी रोचक होगा कि हमीरपुर रेलवे लाइन और तमाम बड़े प्रोजेक्टों को लेकर दोनों नेता क्या राय रखेंगे. यह भी विदित है कि पिछले दिन जब केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर दौरे पर आए थे तो उन्होंने इंडोर स्टेडियम के निर्माण में हो रही देरी को लेकर भी सवाल उठाए थे. इन सब मसलों पर सबकी नजर बनी रहेगी.

Intro:राजनीतिक खींचतान के शोर में हमीर उत्सव पर एक साथ दिखेंगे दो ठाकुर
हमीरपुर.
प्रदेश की राजनीति के दो ध्रुव माने जाने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हमीर उत्सव पर एक साथ दिखेंगे। हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार के 2 साल पूरे होने वाले हैं और कैबिनेट में फेरबदल के तमाम चर्चाओं के बीच दोनों ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के गृह जिला में लोकसभा चुनाव में प्रचार के बाद पहली बार मंच साझा करेंगे। लंबे समय से हमीरपुर जिला में दोनों एक साथ एक मंच पर नजर नहीं आए हैं धर्मशाला में हुई इन्वेस्टर्स मीट में एचपीसीए की अनदेखी और तमाम मीटिंग से अनुराग ठाकुर को नजरअंदाज किए जाने की चर्चा भी प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खूब हुई. प्रदेश सरकार की इन्वेस्टर्स मीट में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मेजबान के बजाय मेहमान की भूमिका में नजर आए उन्हें बुलाने के लिए बाकायदा प्रदेश उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर दिल्ली पहुंचे थे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी इस इन्वेस्टर्स मीट से दूरियां बना ली थी वह भी इसमें शामिल नहीं हुए थे। वही हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 50% भागीदारी दिए जाने के लिए सहमति न देने का बयान भी अनुराग ठाकुर की तरफ से दिया गया था.


Body:बाइट
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीर उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे वहीं दिसंबर को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हमीर उत्सव का समापन करेंगे।


Conclusion:बता दें कि प्रदेश की राजनीति के यह दोनों ध्रुव तमाम राजनीतिक खींचतान और चर्चा के बाद अब प्रदेश की राजनीति का केंद्र रहे हमीरपुर जिला में एक साथ दिखेंगे जिस पर राजनीतिक विशेषज्ञों की इस पर नजर बनी रहेगी। यह देखना भी रोचक होगा कि हमीरपुर रेलवे लाइन और तमाम बड़े प्रोजेक्टों को लेकर दोनों नेता क्या राय रखेंगे। यह भी विदित है कि पिछले दिन जब केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर द्वारे पर आए थे तो उन्होंने इंडोर स्टेडियम के निर्माण में हो रही देरी को लेकर भी सवाल उठाए थे। इन सब मसलों पर सबकी नजर बनी रहेगी।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.