ETV Bharat / state

राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली महोत्सव का समापन, पगड़ी पहने शोभा यात्रा में शामिल हुईं महिलाएं

राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली महोत्सव का समापन पगड़ी पहने शोभा यात्रा में शामिल हुईं महिलाएं मुख्य अतिथि ने लोेगों से लोकसभा चुनाव में की मतदान करने की अपील

author img

By

Published : Mar 21, 2019, 11:39 PM IST

राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली महोत्सव का समापन

हमीरपुर: राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव सुजानपुर का गुरुवार को समापन हो गया. समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. श्रीकांत बाल्दी ने पगड़ी रस्म के बाद शोभा यात्रा की अगुवाई की.

इसके बाद प्राचीन श्री मुरली मनोहर मंदिर में पूजा अर्चना की गई और शोभा यात्रा मेला मैदान के लिए रवाना हुई. शोभायात्रा में डीसी हमीरपुर रिचा वर्मा समेत कई महिलाएं पगड़ी लगाकर शामिल हुईं. इस बार का होली महोत्सव निर्वाचन आयोग के महापर्व लोकसभा चुनाव की तैयारी में रंगा हुआ नजर आया.

मुख्य अतिथि ने विभिन्न भागों और गैर सरकारी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और विजेता पहलवान को 18 हजार और उपविजेता पहलवान को 16 हजार रुपये से पुरस्कृत किया. श्रीकांत बाल्दी ने कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता हमीरपुर खंड और उपविजेता भोरंज खंड की टीम को भी पुरस्कृत किया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण में सुजानपुर होली महोत्सव की महत्वपूर्ण भूमिका है. यहां पर कलाकारों को एक मंच मुहैया करवाया जाता है, जो कि एक सराहनीय कोशिश है. उन्होंने होली पर्व के साथ ही लोगों से लोकतंत्र के महापर्व मतदान में भी हिस्सा लेने की अपील की.

हमीरपुर: राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव सुजानपुर का गुरुवार को समापन हो गया. समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. श्रीकांत बाल्दी ने पगड़ी रस्म के बाद शोभा यात्रा की अगुवाई की.

इसके बाद प्राचीन श्री मुरली मनोहर मंदिर में पूजा अर्चना की गई और शोभा यात्रा मेला मैदान के लिए रवाना हुई. शोभायात्रा में डीसी हमीरपुर रिचा वर्मा समेत कई महिलाएं पगड़ी लगाकर शामिल हुईं. इस बार का होली महोत्सव निर्वाचन आयोग के महापर्व लोकसभा चुनाव की तैयारी में रंगा हुआ नजर आया.

मुख्य अतिथि ने विभिन्न भागों और गैर सरकारी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और विजेता पहलवान को 18 हजार और उपविजेता पहलवान को 16 हजार रुपये से पुरस्कृत किया. श्रीकांत बाल्दी ने कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता हमीरपुर खंड और उपविजेता भोरंज खंड की टीम को भी पुरस्कृत किया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण में सुजानपुर होली महोत्सव की महत्वपूर्ण भूमिका है. यहां पर कलाकारों को एक मंच मुहैया करवाया जाता है, जो कि एक सराहनीय कोशिश है. उन्होंने होली पर्व के साथ ही लोगों से लोकतंत्र के महापर्व मतदान में भी हिस्सा लेने की अपील की.

Intro:रंगों के उत्सव राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली महोत्सव का समापन, लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील
हमीरपुर
राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव सुजानपुर का वीरवार को समापन हुआ. समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। पगड़ी रसम के बाद शोभा यात्रा की अगुवाई करते हुए मुख्य अतिथि प्राचीन श्री मुरली मनोहर मंदिर में पहुंचे। यहां पर पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा मेला मैदान के लिए रवाना हुई। शोभायात्रा में डीसी हमीरपुर रिचा वर्मा समेत कई महिलाएं पगड़ी लगाकर शामिल हुई। इस बार का होली महोत्सव निर्वाचन आयोग के महापर्व लोकसभा चुनावों की तैयारी में रंगा नजर आया।


Body:इसके बाद मुख्य अतिथि ने विभिन्न भागों और गैर सरकारी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। साथ ही कुश्ती मुकाबलों का भी आनंद उठाया। मुख्य अतिथि ने विजेता पहलवान को ₹18000 और उपविजेता पहलवान को 16000 रुपया से पुरस्कृत किया। उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता हमीरपुर खंड तथा उपविजेता भोरंज खंड की टीम को भी पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण में सुजानपुर होली महोत्सव की महत्वपूर्ण भूमिका है। यहां पर कलाकारों को एक मंच मुहैया करवाया जाता है जो कि एक सराहनीय प्रयास है। इससे पूर्व हो चुका यू समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त हमीरपुर डॉक्टर रिचा वर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने होली पर्व के साथ ही लोगों से लोकतंत्र के महापर्व मतदान में भी हिस्सा लेने की अपील की।


Conclusion:इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अरिजीत सेन ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त रतन कुमार गौतम, सहायक आयुक्त सुनैना शर्मा डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखनपाल समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.