हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में राज्य स्तरीय चार दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ हमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने किया है. चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न स्कूलों के 600 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन उपमंडल स्तर पर किया गया. जिसमें जिन नन्हे वैज्ञानिकों के मॉडलों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ उन नन्हे वैज्ञानिकों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. वह नन्हे वैज्ञानिक इस प्रतियोगिता हिस्सा ले रहे हैं. चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में पहले प्रदेश भर के 26 हजार नन्हे वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया था. जिसमें केवल 600 वैज्ञानिक ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित किए गए हैं.
वहीं, उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने बताया कि हमीरपुर के नित संस्थान में चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश भर के 600 वैज्ञानिक इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाए हैं. उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा या नन्हे वैज्ञानिकों को अपने मॉडलों दिखाने का मंच प्रदान किया गया है. उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने बताया कि चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में प्रदेश भर के बच्चों ने बेहतरीन मॉडल बनाए हैं. यह हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के लिए महत्वपूर्ण है.
वहीं, शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर सतपाल धीमान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा बच्चों के टैलेंट को उभारने के लिए चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. जिसका जिला स्तरीय कार्यक्रम हमीरपुर NIT में आयोजित किया गया जो आगामी 17 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान प्रदेश भर के 600 नन्हे वैज्ञानिक अपने मॉडलों को प्रदर्शित करेंगे. प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले स्कूल के नन्हे वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर की बिरोजा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान