हमीरपुर: राज्य चयन आयोग हमीरपुर में नए साल के शुरू होते ही भर्तियों का पिटारा खुलेगा. पेपर लीक मामले के चलते एक साल से बंद पड़े राज्य चयन आयोग हमीरपुर में अब भर्ती प्रक्रिया आउटसोर्स के माध्यम से करवाई जाएगी. बाकायदा इसके लिए खाका तैयार कर अमलीजामा पहनाने की तैयारी है. वहीं, मुख्यमंत्री सुक्खू के द्वारा राज्य चयन आयोग के माध्यम से पायलट बेस पर ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए भी हामी भरी गई है.
हमीरपुर में राज्य चयन आयोग कार्यालय में पहुंचे राज्य चयन आयोग के मुख्य प्रशासक आरके परूथी के अनुसार प्रदेश में जल्द नौकरियों का पिटारा खुलेगा और अब भर्ती प्रक्रिया आउटसोर्स के माध्यम से की जाएगी व पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के लिए काम किया जा रहा है. राज्य चयन आयोग के मुख्य प्रशासक आरके परूथी ने बताया कि राज्य चयन आयोग के माध्यम से मुख्यमंत्री सुक्खू की घोषणा के बाद पर ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और पायलट बेस के तहत इन पदों को भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में आयोग के द्वारा पारदर्शिता काम करेगा और अभी राज्य चयन आयोग के बाकी सदस्यों का गठन किया जाएगा तब तक जो भी सुचारू ढंग से काम कर सकता है, काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से भारत आ रहा नशा, युवा पीढ़ी को पंगु बनाने का प्रयास- कुलदीप सिंह राठौर
राज्य चयन आयोग हमीरपुर में पुराने कर्मचारियों के कामकाज के संशय को दूर करते हुए आरके परूथी ने बताया कि अभी तो पूरा आयोग गठित होगा इस पर विचार होगा और नए आयोग में नए कर्मचारियों की भर्ती भी की जाएगी. नए साल में नई भर्तियों को लेकर आरके परूथी ने कहा कि नए साल पर 1500 पदों को पायलट बेस पर परीक्षा होगी और उसके बाद लंबित पड़े परिणामों को घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नए पदों पर किस प्रकार से भर्ती प्रक्रिया की जाए इस पर सरकार के द्वारा निर्णय लिया जाएगा. आयोग के मुख्य प्रशासक आरके परूथी ने बताया कि राज्य चयन आयोग में अब भर्ती प्रक्रिया आउटसोर्स के माध्यम से करवाई जाएगी और शानन कमेटी की रिपोर्ट के बाद सारा सिस्टम आउटसोर्स पर किया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन से लेकर प्रमीणीकरण और परिणाम आने की प्रक्रिया ऑनलाइन के तहत ही की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ही इस प्रक्रिया को लेकर अंतिम रूप दिया जाएगा.