हमीरपुर: हाल ही में एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में फंसे हमीरपुर सदर के राजस्व कानूनगो के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने घटना से जुड़ी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मोबाइल फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब धर्मशाला भेज दिया है.
अब फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही कानूनगो के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. हालांकि, इससे पूर्व विजिलेंस थाना में लगातार दो दिनों तक आरोपी से लंबी पूछताछ हो चुकी है. जिसमें उसने रिश्वत की बात कबूल करते हुए 50 हजार रुपये की रकम भी लौटा दी है.
रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने और विजिलेंस में आरोपी कानूनगो के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद प्रशासन ने उन्हें पद से निलंबित भी कर दिया है. वर्तमान में आरोपी कानूनगो को भोरंज तहसील में अटैच किया गया है. जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वह भोरंज तहसील में ही रहेगा.
आरोपी राजस्व विभाग के किसी भी महत्वपूर्ण मामले में न तो दखल दे पाएगा और न ही जरूरी फाइलों पर हस्ताक्षर कर सकेगा. अगर फॉरेंसिक लैब में वीडियो और ऑडियो क्लिप की उनकी फोटो और आवाज मैच हो जाती है, तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्हें विभाग से निष्कासित भी किया जा सकता है. फिलहाल जब तक लैब से रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक विजिलेंस को भी इंतजार करना पड़ेगा.
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो डीएसपी लालमन शर्मा ने कहा कि राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने रिश्वत मामले से जुड़े सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और फोन को जांच के लिए फोरेंसिक लैब धर्मशाला भेज दिया है. अब फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही कानूनगो के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें: हिमाचल हाई कोर्ट ने सरकार को ट्रांसफर की निष्पक्ष नीति बनाने के दिए निर्देश