हमीरपुर: जिला हमीरपुर में नगर परिषद ने बस अड्डा हमीरपुर के सामने बसे खोखा धारकों के अतिक्रमण को हटाने व खोखे खाली करने की मुहिम ठंडे बस्ते में चली गई है. बस अड्डे के सामने से खोखों को हटाने के लिए जो टाइम दिया गया था, वह पूरा हो गया है.
इस दौरान दो खोखा धारकों ने हाईकोर्ट से 15 दिन का समय लिया है. इसके अलावा कुछ खोखा धारकों ने जिला न्यायालय में अर्जी दे रखी है. ऐसे में खोखों को हटाने की मुहिम कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में पड़ गई है.
उपायुक्त हमीरपुर ऋषिकेश मीणा ने कहा कि प्रशासन अपना कार्य कर रहा है और उसे भी देखना पड़ता है. यह कार्रवाई से ज्यादा सेटलमेंट होती है और प्रशासन की तरफ से बेहतर को ही किया जाता है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने में उनके पास जितनी भी शिकायतें आई हैं, उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने बस स्टैंड के बाहर सड़क किनारे बने खोखों को हटाने और दुकानदारों को बाल स्कूल परिसर में बनी पक्की दुकानों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद नगर परिषद, राजस्व और लोक निर्माण विभाग ने भूमि की निशानदेही कर खोखाधारकों को नोटिस भेजे थे।. बस स्टैंड के बाहर करीब 58 खोखे हैं.