हमीरपुर: जिला हमीरपुर में एक शादी के दौरान दुल्हन के गांव से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही शादी में आए सभी लोग हैरान रहे गए और चिंता में पड़ गए. वहीं, दुल्हा व दुल्हन पक्ष के लोगों ने आपसी सहमति से जल्द से जल्द शादी की सभी रस्में पूरी करके आधी रात को ही दुल्हन की विदाई करवा ली.
जानकारी के अनुसार हमीरपुर की पंचायत सेर बलौणी के एक गांव से दूल्हा बारात लेकर शुक्रवार शाम को चंगर पंचायत के एक गांव में पहुंचा. दुल्हन पक्ष ने बारातियों का अच्छे ढंग से स्वागत किया. अचानक पंचायत प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सूचना मिली कि गांव में बाहरी राज्य से आया व्यक्ति जिसे गृह संगरोध में रखा गया है कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
शादी में आए सभी लोगों को प्रशासन की ओर से एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाने का डर सताने लगा. ऐसे में सभी लोगों ने जल्द से जल्द शादी को पूरी करवाने की सोची और सारी रस्में अदा करने के बाद रात करीब एक बजे दुल्हन की विदाई कर दी गई. बारात रात के समय ही लौटकर अपने घर पहुंच गई.
आपको बता दें कि यह पहला ऐसा मौका है जब आधी रात को दुल्हन की विदाई की गई है. दो दिन की शादी में शाम को जाने वाली बारात सुबह दुल्हन को लेकर आती है और अगर शादी एक दिन की हो तो दोपहर बाद दुल्हन के परिजन बेटी की विदाई करते हैं, लेकिन कभी रात के समय दुल्हन की विदाई होते नहीं देखी गई है.
बताया जा रहा है कि लुधियाना से आया व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. हालांकि मरीज को पूरे प्रबंधों के साथ जिला कोविड केयर सेंटर पहुंचा दिया गया है, लेकिन कंटेनमेंट जोन बनने की चिंता ने शादी का मजा जरूर किरकिरा कर दिया.
ये भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को IGMC शिमला किया गया शिफ्ट