भोरंज/हमीरपुर: भोरंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जाहू हवाई अड्डे के निर्माण के समर्थन में शनिवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया. जाहू हवाई अड्डे के निर्माण के लिए शुरू किए गए इस हस्ताक्षर अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जाहू के साथ लगती 50 पंचायतों में चलाने का बीड़ा उठाया है.
हस्ताक्षर अभियान के संयोजक सुरेश कुमार ने बताया कि कांग्रेस कमेटी शुरू से ही जाहू में हवाई अड्डे के निर्माण की पक्षकार रही है, लेकिन राजनीतिक द्वेष के चलते भारतीय जनता पार्टी इस हवाई अड्डे के स्थान को बदल रही है. उन्होंने कहा जाहू हवाई अड्डे के लिए सबसे उपयुक्त जगह है और यहां पर प्रचुर मात्रा में सरकारी भूमि होने के बावजूद स्थानीय लोग भी भूमि देने के लिए तैयार हैं.
सुरेश कुमार ने कहा कि दूसरी ओर नेरचौक में प्रस्तावित भूमि के विरोध में वहां के किसान आंदोलन पर बैठे हैं. बड़ी हैरानी की बात है कि आंदोलनरत किसानों की जमीन को सरकार जबरदस्ती लेकर हवाई अड्डा बनाना चाहती है. जबकि जाहू में लोगों की सहमति से हवाई अड्डा बनने की पूर्ण संभावना है.
कांग्रेस के इस अभियान को सभी पंचायतों में चलाया जा रहा है और शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल सभी हस्ताक्षर के दस्तावेज लेकर महामहिम राज्यपाल को मिलेगा. जिससे सरकार के अड़ियल रवैए को रोका जाए और जाहू में हवाई अड्डे का निर्माण का कार्य किया जाए.
सुरेश कुमार ने कहा जाहू में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए ना तो स्थानीय विधायक सहयोग कर रहे हैं और ना ही स्थानीय सांसद इस तरफ कोई ध्यान दे रहे हैं जोकि अति दुखद है. स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर को इस बारे में हस्तक्षेप करना चाहिए और और केंद्र सरकार से बात करनी चाहिए. अगर सरकार इस अभियान के बाद भी नहीं जानती है, तो कांग्रेस पार्टी आमरण अनशन तक जाने के लिए तैयार रहेगी.
पढ़ें: हिमाचल में फॉल आर्मी वर्म कीट के कारण 25 फीसदी मक्की की फसल तबाह, किसान परेशान
पढ़ें: बेटे की चाह में बाप बना कातिल, पैदा होते ही बच्ची को उतारा मौत के घाट