हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर लोकसभा में कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा की गई टिप्पणी पर जिला के नेताओं में जुबानी जंग जारी है. कांग्रेसी विधायक सुजानपुर राजेंद्र राणा ने पिछले दिनों बयान जारी कर कहा था कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर महज दूरदर्शन पर ही नजर आते हैं वह लोगों के बीच चुनाव जीतने के बाद नहीं लौटे हैं.
वहीं, उनके बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने बयान जारी किया है. भाजपा नेता का कहना है कि खुद को सुर्खियों में लाने के लिए इस तरह की बयानबाजी विधायक राजेंद्र राणा अक्सर करते रहते हैं.
भाजपा हमीरपुर के मीडिया प्रभारी विकास ने कहा कि बौखलाहट में कांग्रेसी नेता बयान बाजी कर रहे हैं. दरअसल संसद में कांग्रेसी नेता अधिर रंजन चौधरी ने लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ जो बयान दिया उसके बाद हिमाचल के लोगों ने अनुराग ठाकुर का भरपूर साथ दिया जिससे कांग्रेसी नेताओं में बौखलाहट है खुद को स्थापित साबित करने के लिए इस तरह के बयान बाजी विधायक राजेंद्र राणा कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा की तरफ से लगातार केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर पर कटाक्ष किए जाते हैं. वह सांसद की घेराबंदी करने का कोई मौका नहीं चूकते हैं. चाहे एनआईटी हमीरपुर में भ्रष्टाचार का मामला हो या फिर कोई अन्य मामला. वहीं, उनके आरोपों को काउंटर करने से भाजपा के नेता भी पीछे नहीं हटते हैं.