हमीरपुरः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने एक बयान जारी कर भाजपाइयों द्वारा वोटरों को डराने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनावों में कई स्थानों पर भाजपा नेता मतदाताओं पर मतदान करते हुए मोबाइल फोन से फ़ोटो खिंच कर दिखाने का दबाव बना रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मतदाता को डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनके कार्यकर्ता मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता ''जब वोट डालना है तो मोबाइल से फोटो खिंच के लाएं.
जनता को डरा धमका रहे बीजेपी के नेता
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पराजय के भय से बीजेपी के नेता एवं कार्यकर्ता जनता को डरा धमका रहे हैं. प्रेम कौशल ने प्रशासन से निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करवाने के लिए मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन लेकर जाने पर पूर्ण रोक लगाने की मांग की है ताकि मतदाता निर्भीकता से अपने मत का प्रयोग कर सके.
ये भी पढे़ं- पंचायतीराज चुनाव: 3 चरणों में सिरमौर की 259 पंचायतों में होगा मतदान