ETV Bharat / state

भोरंज: पुलिस ने पकड़ी 12 बोतल शराब, 2 लड़ाई झगड़े व मारपीट के मामले भी दर्ज - क्राइम न्यूुज भोरंज

उपमंडल भोरंज के तहत भोरंज पुलिस ने 12 बोतल शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. वहीं, दो केस मारपीट व लड़ाई झगड़े के भी दर्ज हुए हैं.

Bhoranj police station
Bhoranj police station
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 7:17 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत भोरंज पुलिस ने 12 बोतल शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. वहीं, दो केस मारपीट व लड़ाई झगड़े के भी दर्ज हुए हैं. भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने बताया कि पहले मामले में भोरंज पुलिस ने अजय कुमार गांव बजड़ौह तहसील भोरंज जिला हमीरपुर से गश्त के दौरान 12 बोतल देशी शराब ऊना नंबर वन बरामद की है. जिस पर मुकदमा नंबर 222/20 के तहत धारा 39 (1) एक्ससाइज एक्ट के तहत दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

मारपीट के दो मामले दर्ज

दूसरे मामले में सुमन देवी पत्नी अशोक कुमार गांव सरलोग डाकघर सुलखान तहसील भोरंज ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अश्वनी कुमार व उसके परिवार ने उससे लड़ाई झगड़ा व मारपीट की है. जिस पर भोरंज पुलिस ने मुकदमा नंबर 223/20 के अंतर्गत 451, 323, 504, 34 के तहत दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

तीसरे मामले में अश्वनी कुमार पुत्र प्रेम सिंह गांव सरलोग डाकघर सुलखान तहसील भोरंज जिला हामीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अशोक व सुमन ने उनके साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट कि है जिसके अंतर्गत पुलिस ने मुकदमा नम्बर 224/20 के तहत 341, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन के रही है.

पढ़ें: शिमला में मोक्ष के लिए इंतजार कर रही हैं 65 मृतकों की अस्थियां, परिजनों ने मुंह मोड़ा

पढ़ें: कोरोना का इफेक्ट! जेलों में बंद कैदियों को नहीं मिलेगी पैरोल

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत भोरंज पुलिस ने 12 बोतल शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. वहीं, दो केस मारपीट व लड़ाई झगड़े के भी दर्ज हुए हैं. भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने बताया कि पहले मामले में भोरंज पुलिस ने अजय कुमार गांव बजड़ौह तहसील भोरंज जिला हमीरपुर से गश्त के दौरान 12 बोतल देशी शराब ऊना नंबर वन बरामद की है. जिस पर मुकदमा नंबर 222/20 के तहत धारा 39 (1) एक्ससाइज एक्ट के तहत दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

मारपीट के दो मामले दर्ज

दूसरे मामले में सुमन देवी पत्नी अशोक कुमार गांव सरलोग डाकघर सुलखान तहसील भोरंज ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अश्वनी कुमार व उसके परिवार ने उससे लड़ाई झगड़ा व मारपीट की है. जिस पर भोरंज पुलिस ने मुकदमा नंबर 223/20 के अंतर्गत 451, 323, 504, 34 के तहत दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

तीसरे मामले में अश्वनी कुमार पुत्र प्रेम सिंह गांव सरलोग डाकघर सुलखान तहसील भोरंज जिला हामीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अशोक व सुमन ने उनके साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट कि है जिसके अंतर्गत पुलिस ने मुकदमा नम्बर 224/20 के तहत 341, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन के रही है.

पढ़ें: शिमला में मोक्ष के लिए इंतजार कर रही हैं 65 मृतकों की अस्थियां, परिजनों ने मुंह मोड़ा

पढ़ें: कोरोना का इफेक्ट! जेलों में बंद कैदियों को नहीं मिलेगी पैरोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.