भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने पिछले दिनों कई बड़े और छोटे नशा तस्करों को दबोचा है. उपमंडल भोरंज के अंतर्गत मनोह में सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति के पास 12 बोतल देसी अवैध शराब बरामद की है.
पैदल जा रहा था आरोपी
भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राज कुमार निवासी भोरंज मनोह की तरफ पैदल ही ऊना कलखर हाइवे पर जा रहा था. पुलिस ने उसे रोक कर जब तलाशी ली तो उसके पास देसी शराब की अवैध 12 बोतलें पकड़ी गई हैं. इस मामले में भोरंज पुलिस ने मुकदमा नंबर 20/21 के अंतर्गत धारा 39 (1) एचपी एक्ससाइज एक्ट के तहत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. हलांकि भोरंज पुलिस समय-समय पर अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए नाका लगती है, लेकिन फिर भी नशे के धंधे में संलिप्त तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं.
भोरंज थाना प्रभारी ने दी जानकारी
उधर इस बारे भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने बताया कि एक मामले में 12 बोतलें देसी शराब पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. जिसमें आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- मंडी में पुरानी रंजिश के चलते 8 लड़कों ने 3 से की मारपीट, एक की हालत गंभीर