भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत भोरंज अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी व एक मरीज कोरोना पॉजिटिव आने पर अस्पताल दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है. बता दें कि भोरंज उपमंडल में निरंतर करोना का कहर बढ़ रहा है. जिसके तहत सोमवार को रैपिड टेस्ट में 29 लोग करोना पॉजिटिव आए हैं.
गौरतलब है कि भोरंज अस्पताल में इलाज करवाने के लिए सैंकड़ो लोग प्रतिदिन आते हैं. ऐसे में अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव केस आने से सभी लोग लोग डर गए हैं. इससे पूर्व भी गत वर्ष 2020 में तीन बार व 2021 में एक बार अस्पताल के कर्मचारी व मरीज कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को बंद कर चुके हैं.
गर्भवती महिला पॉजिटिव पाई गई
जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में गर्भवती महिला आई थी जिसे लेबर रूम में रखा गया था. जिसका कोरोना टेस्ट लिया गया. जिसमें महिला पॉजिटिव पाई गई और अस्पताल का एक सफाई कर्मचारी भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. जिससे भोरंज अस्पताल में दहशत का महौल है.
अस्पताल 2 दिनों के लिए बंद
वहीं, खंड चिकित्सा अधिकारी भोरंज डॉ. ललित कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद सिविल अस्पताल भोरंज की स्वच्छता व सैनिटाइजेशन के लिए सिविल अस्पताल भोरंज को दो दिन के लिए यानि 26 व 27 अप्रैल 2021 को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते अस्पताल में ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं भी बंद रहीं.
ये भी पढ़ें- मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन