भोरंज: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जिला परिषद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित चयन समिति के सदस्य विजय सिंह बनियाल, राजीव लाल मैहर, रामचंद्र पठानिया, वतन सिंह डोगरा, रोशन लाल शर्मा और धर्म सिंह ठाकुर ने लंबी चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.
वार्ड नंबर आठ जाहू से राजकुमारी को बनाया प्रत्याशी
जिला परिषद के वार्ड नंबर आठ जाहू से राजकुमारी को प्रत्याशी बनाया है. राजकुमारी इससे पूर्व ब्लॉक समिति की निर्विरोध चुनी गई सदस्य रहीं हैं. वार्ड नंबर नौ खरवाड से सावित्री देवी को प्रत्याशी बनाया गया है. सावित्री देवी इससे पूर्व ग्राम पंचायत झरलोग की प्रधान रह चुकी हैं. उनके पति प्रकाश चंद राणा भी पंचायत प्रधान रह चुके हैं. वार्ड नंबर सात धीरड़ से संजीव शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. संजीव शर्मा की पत्नी इससे पहले समीरपुर वार्ड की जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं. इसी तरह वार्ड नंबर दस भोरंज से स्वतंत्रता भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया गया है. स्वतंत्रता भारद्वाज पूर्व में पंचायत की प्रधान भी रह चुकी हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं चयन समिति के चेयरमैन विजय सिंह बनियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लंबे सोच विचार के बाद सभी कार्यकर्ताओं की राय से इन प्रत्याशियों को उतारा है. कांग्रेस पार्टी का यह पैनल निश्चित रूप से विजयी होगा. भारतीय जनता पार्टी को जिला परिषद के प्रत्याशियों का चयन करने में भी दिक्कत आ रही है क्योंकि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण कोई भी व्यक्ति भाजपा के पैनल से चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. दूसरी तरफ भाजपा में व्याप्त अंतर्कलह की वजह से पार्टी दो गुटों में बंट गई है. ऐसे में जहां एक गुट विधायक के साथ चल रहा है, जबकि दूसरा गुट अपने स्तर पर जिला परिषद के प्रत्याशियों को ढूंढ रहा है.
बीजेपी में गुटबाजी का लाभ कांग्रेस को मिलेगा
विजय सिंह बनियाल ने कहा कि भाजपा की गुटबाजी का पूरा लाभ कांग्रेस प्रत्याशियों को मिलेगा. भोरंज से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार, प्रेम कौशल और रमेश डोगरा ने सभी प्रत्याशियों के विजयी होने की कामना की है और उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस की एक बैठक लेंगे और सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप देंगे, ताकि पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढ़ें: उपलब्धि: मंडी जिला प्रशासन को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड