हमीरपुर: नगर पंचायत नादौन में बिना अनुमति के पोस्टर, बैनर या विज्ञापन बोर्ड लगाने पर बैन लगा दिया गया है. लोगों के विरोध के बाद नगर पंचायत नादौन ने इस मामले को लेकर सख्ती दिखाई है.
बता दें कि नगर पंचायत नादौन की अनदेखी के कारण विज्ञापन के लिए लगाए गए पोस्टरों ने बस स्टैंड और इंद्रपाल मार्केट की सुंदरता बिगाड़ दी है. स्थानीय लोगों ने इस पर कड़ा ऐतराज जाहिर किया था. जिसके बाद नगर पंचायत ने मार्केट की दीवारों पर लगे पोस्टरों को उखाड़ने का काम शुरू कर दिया है. नगर पंचायत नादौन की अनुमति के बिना अगर कोई पोस्टर, बैनर लगाएगा तो उन्हें अब जुर्माना अदा करना पड़ेगा.
नगर पंचायत नादौन के कार्यकारी सचिव सतीश ठाकुर ने कहा कि पोस्टरों को हटाने का काम प्रशासन की तरफ से शुरु कर दिया गया है. बिना अनुमति के विज्ञापन से संबंधित पोस्टर, बैनर व बोर्ड आदि लगाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.