हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बैंक कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. हड़ताल के कारण जिला भर के समस्त बैंकिंग कार्य पूरी तरह प्रभावित रहे. बैंकिंग सेक्टर की 2 दिवसीय हड़ताल के कारण लोगों को लेनदेन से संबंधित एवं अन्य बैंकिंग कार्यों के प्रभावित होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ में हमीरपुर के दर्जनों एटीएम खाली पड़े हुए थे, जिसके कारण लोगों को पैसे निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाने पड़े.
आम जनता को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना
वहीं, स्थानीय व्यापारी विजय वर्मा ने कहा कि बैंक कर्मियों की हड़ताल बिल्कुल जायज है. उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण समस्त बैंक के काम प्रभावित हो चुके हैं उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले डीलर को पैसे भेजने पड़ते हैं उसी के बाद माल की सप्लाई होती है, लेकिन बैंक बंद होने के कारण वह पैसे नहीं भेज पा रहे हैं.
वहीं, एक निजी स्कूल की संचालिका वाटिका सूद ने बताया कि 2 दिन से बैंक बंद हैं जिस कारण आम जनता प्रभावित हुई है. उन्होंने बताया कि बैंक बंद होने के कारण अभिभावकों को फीस जमा करवाने में दिक्कत आ रही है.
मांगें पूरी न होने पर 7 दिवसीय होगी हड़ताल
जिला हमीरपुर में सोमवार को शुरू हुई बैंक कर्मियों की 2 दिवसीय हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी लगातार जारी है. जिला एवं प्रदेश के साथ ही देश भर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन और हड़ताल की जा रही है. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तो अगले दिनों में 7 दिवसीय हड़ताल की जाएगी. अगर उसके बाद भी सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण किया जाता है तो अनिश्चित काल के लिए हड़ताल की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल में अटल आदर्श विद्यालय योजना का हाल-बेहाल, 3 साल में बनने थे 25, सिर्फ 3 जगह शुरू हुआ कार्य