हमीरपुर: जिला हमीरपुर का दियोटसिद्ध बालक नाथ मंदिर नववर्ष की पूर्व संध्या पर रातभर खुला रहेगा. हर वर्ष 31 दिसंबर की संध्या को भारी संख्या में श्रद्धालु बालक नाथ मंदिर का रुख करते हैं. जिसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने रात भर मंदिर को खुला रखने का निर्णय लिया है.
बाबा बालक नाथ न्यास दियोटसिद्ध के अध्यक्ष एवं एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा. इसके अलावा श्रद्धालुओं के ठहरने का भी उचित प्रबंध किया गया है.
नव वर्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए क्षेत्र की सराय में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए इंतजाम किए गए हैं. एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बाबा बालक नाथ मंदिर को फूलों से भी सजाया जाएगा. वहीं, भव्य जागरण का आयोजन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में हिमाचल को मिला सांत्वना पुरस्कार