बड़सर/हमीरपुरः भोटा से कुछ दूरी पर नेशनल हाई-वे के किनारे पांडवी पंचायत के मैड़ के पास पीएचसी की हॉस्पिटल बिल्डिंग खंडहर बन चुकी है, लेकिन प्रशासन इसे देखकर भी अनदेखा कर रहा है. इस हॉस्पिटल को कुछ साल पहले पांडवी में शिफ्ट किया गया. इसकी वजह से लोगों को अब अपना इलाज करवाने के लिए लोगों को सात किलोमीटर का सफर तय कर भोटा पीएचसी हॉस्पिटल या पांच किलोमीटर का सफर तय करके पांडवी जाना पड़ता है. काफी साल पहले किरपी देवी ने एक कनाल भूमी मैड हॉस्पिटल के लिए दान दी थी, ताकि हॉस्पिटल बनने से लोगों को इलाज की सुविधा मिल सके.
डॉक्टर की तैनाती की अपील
पांडवी पंचायत के ज्ञान चन्द का कहना है कि कुछ वर्ष पहले यहां काबिल डॉक्टर बैठते थे और लोगों को इलाज की सुविधा मिलती थी. यहां स्वास्थ्य कर्मचारियों को रहने के लिए घपृर भी बनाया गया है. इसकी हालत भी अब खराब है. उन्होंने प्रशासन से यही अपील है कि यहां डॉक्टर की तैनाती की जाए, ताकि लोगों को इलाज मिल सके.
ये भी पढ़ें: मेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति