ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे बाबा बालक नाथ मंदिर के कपाट, डीसी हमीरपुर ने दी जानकारी - Deotsidh Mandir Hamirpur news

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath Temple) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 1 जुलाई से खुल जाएंगे. मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन एवं डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए इस संबंध में जानकारी दी है.

Hamirpur Deotsidh Mandir News, हमीरपुर दियोटसिद्ध मंदिर न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 4:28 PM IST

हमीरपुर: करीब 70 दिन के बाद उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 1 जुलाई से खुल जाएंगे. इसके लिए मंदिर ट्रस्ट में तैयारियां शुरू कर दी है.

हालांकि श्रद्धालु मंदिर में बाबा बालक नाथ के दर्शन ही कर पाएंगे यहां पर पूजा अर्चना की अनुमति श्रद्धालुओं को नहीं दी जाएगी. मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन एवं डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक (DC Hamirpur Dev Shweta Banik) ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए इस संबंध में जानकारी दी है.

'मंदिर 1 जुलाई से खोल दिए जाएंगे'

मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन एवं डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक (DC Hamirpur Dev Shweta Banik) ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन प्राप्त हुई है. उसके अनुसार मंदिर 1 जुलाई से खोल दिए जाएंगे, लेकिन मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन ही कर पाएंगे पूजा-अर्चना जागरण कीर्तन इत्यादि करने की अनुमति श्रद्धालुओं को नहीं दी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि इस विषय में विस्तृत एसओपी जल्द ही जारी की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को भी यह अंदाजा हो कि वह मंदिरों में किस तरीके से दर्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट और संचालन समितियों को भी फर्स्ट दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.

गौरतलब है कि उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath Temple) में दर्शनों के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचते हैं. ऐसे में यहां पर मंदिर में दर्शनों की स्पष्ट गाइडलाइन होना बेहद जरूरी है, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी पेश न आए.

केवल दर्शन की ही अनुमति होगी

प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों को भी पहली जुलाई से खोलने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन इनमें केवल दर्शन की ही अनुमति होगी. मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, जागरण और अन्य आयोजन पर पाबंदी रहेगी.

ये भी पढ़ें- Weather Update: शिमला में झमाझम बारिश, 29 जून तक खराब रहेगा मौसम

हमीरपुर: करीब 70 दिन के बाद उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 1 जुलाई से खुल जाएंगे. इसके लिए मंदिर ट्रस्ट में तैयारियां शुरू कर दी है.

हालांकि श्रद्धालु मंदिर में बाबा बालक नाथ के दर्शन ही कर पाएंगे यहां पर पूजा अर्चना की अनुमति श्रद्धालुओं को नहीं दी जाएगी. मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन एवं डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक (DC Hamirpur Dev Shweta Banik) ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए इस संबंध में जानकारी दी है.

'मंदिर 1 जुलाई से खोल दिए जाएंगे'

मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन एवं डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक (DC Hamirpur Dev Shweta Banik) ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन प्राप्त हुई है. उसके अनुसार मंदिर 1 जुलाई से खोल दिए जाएंगे, लेकिन मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन ही कर पाएंगे पूजा-अर्चना जागरण कीर्तन इत्यादि करने की अनुमति श्रद्धालुओं को नहीं दी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि इस विषय में विस्तृत एसओपी जल्द ही जारी की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को भी यह अंदाजा हो कि वह मंदिरों में किस तरीके से दर्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट और संचालन समितियों को भी फर्स्ट दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.

गौरतलब है कि उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath Temple) में दर्शनों के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचते हैं. ऐसे में यहां पर मंदिर में दर्शनों की स्पष्ट गाइडलाइन होना बेहद जरूरी है, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी पेश न आए.

केवल दर्शन की ही अनुमति होगी

प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों को भी पहली जुलाई से खोलने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन इनमें केवल दर्शन की ही अनुमति होगी. मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, जागरण और अन्य आयोजन पर पाबंदी रहेगी.

ये भी पढ़ें- Weather Update: शिमला में झमाझम बारिश, 29 जून तक खराब रहेगा मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.