हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मंदिर में बाबा पौणाहारी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को अभी इंतजार करना होगा. 8 जून को बाबा बालक नाथ मंदिर के कपाट नहीं खोले गए. भाषा एवं संस्कृति विभाग की गाइडलाइन के बाद ही जिला प्रशासन और मंदिर न्यास मंदिर के कपाट खोलने को लेकर निर्णय लेगा.
मंदिर न्यास के चेयरमैन एवं उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग की गाइडलाइन आने के बाद ही बाबा बालक नाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. उनका कहना है कि मंदिर के स्टाफ को बकायदा इसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद मंदिरों के कपाट को खोला जाएगा.
आपको बता दें कि हर साल बाबा बालक नाथ के दरबार में लाखों श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं. इस बार बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में एक माह तक चलने वाले मेले भी महज तीन से चार दिन चल पाए थे जिसके बाद वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे.
वहीं, कयास लगाए जा रहे थे कि 8 जून को मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे, लेकिन जिला प्रशासन ने अभी मंदिर के कपाट बंद रखने का ही निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- IGMC में उमड़ी मरीजों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूले लोग