ETV Bharat / state

हमीरपुरः 4 शहरी निकायों में 69.77 प्रतिशत हुआ मतदान - नगर पंचायत भोटा

जिला हमीरपुर के चारों शहरी निकायों में कुल 23,768 मतदाताओं में से 16,583 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां 11 वार्डों के कुल 15 मतदान केंद्रों में घने कोहरे के बीच सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. नगर परिषद हमीरपुर में सबसे कम 63.35 प्रतिशत मतदान हुआ.

मतदान
मतदान
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 6:51 PM IST

हमीरपुरः जिला के चारों शहरी निकायों नगर परिषद हमीरपुर, नगर परिषद सुजानपुर टीहरा, नगर पंचायत नादौन और नगर पंचायत भोटा में कुल 69.77 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इन निकायों के कुल 23,768 मतदाताओं में से 16,583 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

हमीरपुर में सबसे कम 63.35 प्रतिशत मतदान

नगर परिषद हमीरपुर में सबसे कम 63.35 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 11 वार्डों के कुल 15 मतदान केंद्रों में घने कोहरे के बीच सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. नगर परिषद सुजानपुर में मतदान की प्रतिशतता 74.31 रही. यहां कुल 6003 में से 4461 मतदाताओं ने वोट डाले.

नादौन के 7 वार्डों में कुल 81.62 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत नादौन के 7 वार्डों में कुल 81.62 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 3385 मतदाताओं में से 2763 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उधर, नगर पंचायत भोटा के 7 वार्डों में कुल 1022 मत पड़े और मतदान की प्रतिशतता 83.77 रही.

पढ़ें: इस किले में छिपा है अरबों का खजाना... सांप करते हैं रखवाली

हमीरपुरः जिला के चारों शहरी निकायों नगर परिषद हमीरपुर, नगर परिषद सुजानपुर टीहरा, नगर पंचायत नादौन और नगर पंचायत भोटा में कुल 69.77 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इन निकायों के कुल 23,768 मतदाताओं में से 16,583 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

हमीरपुर में सबसे कम 63.35 प्रतिशत मतदान

नगर परिषद हमीरपुर में सबसे कम 63.35 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 11 वार्डों के कुल 15 मतदान केंद्रों में घने कोहरे के बीच सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. नगर परिषद सुजानपुर में मतदान की प्रतिशतता 74.31 रही. यहां कुल 6003 में से 4461 मतदाताओं ने वोट डाले.

नादौन के 7 वार्डों में कुल 81.62 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत नादौन के 7 वार्डों में कुल 81.62 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 3385 मतदाताओं में से 2763 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उधर, नगर पंचायत भोटा के 7 वार्डों में कुल 1022 मत पड़े और मतदान की प्रतिशतता 83.77 रही.

पढ़ें: इस किले में छिपा है अरबों का खजाना... सांप करते हैं रखवाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.