ETV Bharat / state

युवाओं के लिए सुनहरा मौका: ऊना में 17 मार्च से 6 अप्रैल तक सेना भर्ती रैली का होगा आयोजन - Hamirpur's latest news

ऊना में 17 मार्च से 6 अप्रैल तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. जिनके पास मुक्त विद्यालय के प्रमाण पत्र हैं,  वह भी भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे.

Recruitment rall
सेना भर्ती का मौका
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:14 AM IST

Updated : Mar 4, 2021, 9:21 AM IST

हमीरपुर. इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में 17 मार्च से 6 अप्रैल तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. इस भर्ती में हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के उम्मीदवर भाग ले सकेंगे. सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

भर्ती रैली में ये अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल

कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि ऐसे उम्मीदवार जिनके पास मुक्त विद्यालय के प्रमाण पत्र हैं, वह भी भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे. रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय की नीति के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने मुक्त विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की है, उन्हें आखिरी नियमित विद्यालय से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लाना होगा. जिस पर प्रधानाचार्य के विधिवत हस्ताक्षर किए हों और यह बी.ई.ओ0/डी.ई.ओ/उप-निदेशक(शिक्षा) के प्रतिहस्ताक्षरित (काउंटर साइन) किए गए होने चाहिए. यह विवरण भर्ती रैली की अधिसूचना में भी सम्मिलित किया गया है और यह अधिसूचना joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इनको नहीं मिलेगी अनुमति

कर्नल संजीव कुमार ने कहा कि पूर्व में भर्ती रैलियों में यह ध्यान में आया था कि कुछ उम्मीदवार जिन्होंने मुक्त विद्यालयों से दसवीं (मैट्रिक) कक्षा पास की थी. पिछले नियमित स्कूल से प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित तथा काउंटर साइन स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट नहीं लाए थे. अत: ऐसे उम्मीदवारों को भर्ती रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें: हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021: विश्व के टॉप अरबपतियों में हिमाचल के जय चौधरी का नाम शामिल

हमीरपुर. इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में 17 मार्च से 6 अप्रैल तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. इस भर्ती में हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के उम्मीदवर भाग ले सकेंगे. सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

भर्ती रैली में ये अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल

कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि ऐसे उम्मीदवार जिनके पास मुक्त विद्यालय के प्रमाण पत्र हैं, वह भी भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे. रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय की नीति के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने मुक्त विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की है, उन्हें आखिरी नियमित विद्यालय से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लाना होगा. जिस पर प्रधानाचार्य के विधिवत हस्ताक्षर किए हों और यह बी.ई.ओ0/डी.ई.ओ/उप-निदेशक(शिक्षा) के प्रतिहस्ताक्षरित (काउंटर साइन) किए गए होने चाहिए. यह विवरण भर्ती रैली की अधिसूचना में भी सम्मिलित किया गया है और यह अधिसूचना joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इनको नहीं मिलेगी अनुमति

कर्नल संजीव कुमार ने कहा कि पूर्व में भर्ती रैलियों में यह ध्यान में आया था कि कुछ उम्मीदवार जिन्होंने मुक्त विद्यालयों से दसवीं (मैट्रिक) कक्षा पास की थी. पिछले नियमित स्कूल से प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित तथा काउंटर साइन स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट नहीं लाए थे. अत: ऐसे उम्मीदवारों को भर्ती रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें: हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021: विश्व के टॉप अरबपतियों में हिमाचल के जय चौधरी का नाम शामिल

Last Updated : Mar 4, 2021, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.