हमीरपुर: थल सेना में सैनिक जनरल ड्यूटी के पदों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए चयनित हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के युवाओं की परीक्षा अब एक नवंबर को होगी. पहले यह परीक्षा 28 जून 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना संकट के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल एन सतीश कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र और समय के बारे में उम्मीदवारों को ई-मेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कर्नल ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को अब नए रोल नंबर जारी किए जाएंगे। ये रोल नंबर उन्हें परीक्षा केंद्र पर ही दिए जाएंगे. इसलिए सभी उम्मीदवार परीक्षा के दिन अपने पुराने एडमिट कार्ड अवश्य साथ लाएं. उन्हें इन एडमिट कार्ड के आधार पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.
निदेशक ने बताया कि परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को मास्क, दस्ताने और सेनिटाइजर के प्रयोग के अलावा कोरोना से संबंधित अन्य सभी सावधानियों एवं नियमों का भी पालन करना होगा. इन नियमों का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.