हमीरपुर: कोरोना संकटकाल में जीएसटी में व्यापारियों को राहत की संभावनाओं पर विराम लग गया है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन कयासों और संभावनाओं पर विराम लगा दिया है. हिमाचल दौरे के दौरान हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जीएसटी से व्यापारियों राहत देने के सवाल के जबाव में कहा कि काम धंधे चल रहे हैं, ऐसे में जीएसटी कलेक्शन भी सही हो रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जीएसटी से व्यापारियों को राहत देने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
जीएसटी से व्यापारियों को नहीं कोई राहत
अनुराग ठाकुर ने कहा कि व्यापार काम धंधे चल रहे और दुकानें भी खुली हैं. लोगों से कोरोना से बचाव की अपील भी की जा रही है. कारोबार प्रभावित होने के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले छह माह में देशभर में एक लाख करोड़ से अधिक जीएसटी की कलेक्शन हुई है. देश में व्यापार बढ़ा है. पिछले दिन ही धर्मशाला में जीएसटी के अधिकारियों के साथ बैठक की और इस बैठक में जीएसटी से सबंधित जानकारी अधिकारियों से ली गई है. अधिकारियों की तरफ से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक जीएसटी की कलेक्शन में महज मानइस तीन प्रतिशत कमी आई है. उन्होंने दावा किया भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी के साथ फिर पटरी पर आ रही है.
कोरोना से बचाव की अपील
दुनिया भर की एजेंसी यही कह रही है कि भारत डबल डिजिट ग्रोथ करेगा, लेकिन यह तभी संभव है जब कोरोना पर पकड़ बनी रहेगी और लाॅकडाउन जैसे कदम नहीं उठाने पड़ेगें. अनुराग ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव तभी संभव जब लोग सावधानी बरतेंगे.
ये भी पढ़ें: सोलन में प्रदेश का पहला हाईटेक टोल प्लाजा बनकर तैयार, ट्रक ड्राइवरों के लिए बने रेस्ट रूम