हमीरपुरः हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपने मतदान केंद्रे में परिवार के साथ वोट डाला. अनुराग ठाकुर ने खास बातचीत में कहा कि वह तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं और इस बार चौथी बार लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंचेंगे.
उन्होंने दावा किया है कि इस बार हमीरपुर संसदीय सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी एक भी उपलब्धि नहीं गिना पाई है. वहीं कांग्रेस का जो प्रत्याशी दिया गया है उनमें भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.
जब कोई नेता अपने आप तक सीमित रहा हो तो उसको चुनाव लड़ने में दिक्कत आती है. उन्होंने कहा कि उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विकास किया है और इस बार जीत का मार्जिन बढ़ेगा. उन्होंने दावा किया है कि इस बार प्रदेश में चारों सीटों पर भाजपा की जीत होगी और फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मोदी पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हार सामने दिख रही है तो वो अब बहाने ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन पहले भी नहीं बन पाया तो अब बाद में क्या होगा. इन सब नेताओं की विचारधार अलग है, जिस कारण वो कभी एकसाथ नहीं हो सकते.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा और तीनों जिला में एक समान विकास कार्य किए जाएंगे.