ETV Bharat / state

दो हफ्तों में सभी जिलों तक पहुंचाए जाएंगे मास्क, पीपीई किट और मेडिकल उपकरण: अनुराग ठाकुर - ऑक्सीजन की मांग

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष कदम उठाया है. अनुराग ठाकुर अपने निजी प्रयासों से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को मास्क, पीपीई किट व मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने जा रहे हैं.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 5, 2021, 4:46 PM IST

शिमला: केंद्रीय वित्त एवं राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए अहम कदम उठाया है. अनुराग शीघ्र ही अपने निजी प्रयासों से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को मास्क, पीपीई किट व मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने जा रहे हैं.

जिससे कोरोना वारियर्स व कोरोना मरीजों को मेडिकल उपकरणों की कमी न हो. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में केंद्र और राज्य सरकारें पूरी जिम्मेदारी के साथ इस से राहत व बचाव के सारे उपाय अपना रही हैं.

कोरोना की रोकथाम के लिए हर जरूरी कम उठा रही सरकार

प्रदेश की जयराम सरकार भी हिमाचल वासियों को इस वैश्विक आपदा से राहत पहुंचाने व इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि जिस से जैसा बन पड़े अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरों की मदद के लिए आगे आए.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 से अपने नौनिहालों को रखें सुरक्षित! हिमाचल में 2 हजार से ज्यादा बच्चे हो चुके हैं संक्रमित

हिमाचल वासियों को दी जाएगी हर संभव सहायता

इसी क्रम में अपना योगदान देते हुए मैं अपने निजी प्रयासों से हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों को इस बीमारी से लड़ने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने जा रहा हूं. मेरा पूरा प्रयास है कि प्रदेश भर में व प्रदेश से बाहर रह रहे हिमाचली भाई बहनों की तत्काल हर संभव सहायता कर सकूं.

तीन जिलों में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ी है. सिर्फ मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में यह मांग 60 गुना तक बढ़ गई है, इसीलिए मैंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तीन जिलों में पीएफए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगवाने का निर्णय लिया है.

ऊना में 500 एलपीएम व हमीरपुर, बिलासपुर में 120-120 एलपीएम के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम ने तीनों जिलों के कोविड सेंटरों का सर्वेक्षण कार्य भी पूरा कर लिया है जोकि 20 दिनों के अंदर इंस्टॉल कर दिया जाएगा.

प्रदेश में हर जगह उपलब्ध करवाई जाएंगी ऑक्सीजन

इन उपायों से हम 260 बेडों को सीधा ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध कराने में सफल होंगे. आगे भी प्रदेश में जहां जैसी आवश्यकता होगी वहां ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ें- छात्र अभिभावक मंच ने उठाई मांग, मनमानी कर रहे स्कूलों पर हो कार्रवाई

शिमला: केंद्रीय वित्त एवं राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए अहम कदम उठाया है. अनुराग शीघ्र ही अपने निजी प्रयासों से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को मास्क, पीपीई किट व मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने जा रहे हैं.

जिससे कोरोना वारियर्स व कोरोना मरीजों को मेडिकल उपकरणों की कमी न हो. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में केंद्र और राज्य सरकारें पूरी जिम्मेदारी के साथ इस से राहत व बचाव के सारे उपाय अपना रही हैं.

कोरोना की रोकथाम के लिए हर जरूरी कम उठा रही सरकार

प्रदेश की जयराम सरकार भी हिमाचल वासियों को इस वैश्विक आपदा से राहत पहुंचाने व इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि जिस से जैसा बन पड़े अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरों की मदद के लिए आगे आए.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 से अपने नौनिहालों को रखें सुरक्षित! हिमाचल में 2 हजार से ज्यादा बच्चे हो चुके हैं संक्रमित

हिमाचल वासियों को दी जाएगी हर संभव सहायता

इसी क्रम में अपना योगदान देते हुए मैं अपने निजी प्रयासों से हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों को इस बीमारी से लड़ने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने जा रहा हूं. मेरा पूरा प्रयास है कि प्रदेश भर में व प्रदेश से बाहर रह रहे हिमाचली भाई बहनों की तत्काल हर संभव सहायता कर सकूं.

तीन जिलों में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ी है. सिर्फ मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में यह मांग 60 गुना तक बढ़ गई है, इसीलिए मैंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तीन जिलों में पीएफए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगवाने का निर्णय लिया है.

ऊना में 500 एलपीएम व हमीरपुर, बिलासपुर में 120-120 एलपीएम के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम ने तीनों जिलों के कोविड सेंटरों का सर्वेक्षण कार्य भी पूरा कर लिया है जोकि 20 दिनों के अंदर इंस्टॉल कर दिया जाएगा.

प्रदेश में हर जगह उपलब्ध करवाई जाएंगी ऑक्सीजन

इन उपायों से हम 260 बेडों को सीधा ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध कराने में सफल होंगे. आगे भी प्रदेश में जहां जैसी आवश्यकता होगी वहां ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ें- छात्र अभिभावक मंच ने उठाई मांग, मनमानी कर रहे स्कूलों पर हो कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.