ETV Bharat / state

हमीरपुर: भोरंज खंड की 33 पंचायतों में चलेगा एनीमिया रोधी अभियान - Anti anemia campaign

एनीमिया की रोकथाम के लिए आयुष विभाग हमीरपुर जिला के स्वास्थ्य खंड भोरंज में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत विशेष अभियान आरंभ करने जा रहा है. 28 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान 6 माह से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों, 11 से 19 वर्ष तक की किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और 20 से 45 वर्ष तक की महिलाओं के रक्त की जांच की जाएगी.

Anti anemia campaign in bhoranj
Anti anemia campaign in bhoranj
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:44 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: एनीमिया की रोकथाम के लिए आयुष विभाग हमीरपुर जिला के स्वास्थ्य खंड भोरंज में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत विशेष अभियान आरंभ करने जा रहा है. 28 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान 6 माह से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों, 11 से 19 वर्ष तक की किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और 20 से 45 वर्ष तक की महिलाओं के रक्त की जांच की जाएगी.

जांच के अलावा उन्हें आवश्यक परामर्श और निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी. अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. सरिता राणा ने बताया कि अभियान के दौरान जांच शिविरों के साथ-साथ कई जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

डॉ. सरिता राणा ने बताया कि 28 जनवरी को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बाहन्वीं, ग्राम पंचायत भकेड़ा, ग्राम पंचायत अमरोह, आंगनबाड़ी केंद्र बलोखर, प्राइमरी स्कूल अग्घार, आंगनबाड़ी केंद्र सम्मो, आंगनबाड़ी केंद्र झरलोग, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडखर, आंगनबाड़ी केंद्र बडैहर-1 और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खरवाड़ में शिविर आयोजित किए जाएंगे.

30 जनवरी को इन स्थानों पर लगेंगे चिकित्सा शिविर

इसी प्रकार 30 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्र कठेड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र पैंजवीं, प्राइमरी स्कूल अमरोह, आंगनबाड़ी केंद्र नंधन, आंगनबाड़ी केंद्र नाहलवीं, बीएड कालेज टकोहटा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लदरौर, आंगनबाड़ी केंद्र नैली, आंगनबाड़ी केंद्र बडैहर-4 और आंगनबाड़ी केंद्र जखयोल में शिविर लगाए जाएंगे.

एक फरवरी को ग्राम पंचायत भलवानी, आंगनबाड़ी केंद्र गडरू, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भुक्कड़, आंगनबाड़ी केंद्र कोटलू, सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिडवीं टिक्कर, आंगनबाड़ी केंद्र लोअर भोरंज, ग्राम पंचायत भौंखर, आंगनबाड़ी केंद्र मुंडखर तुलसी, ग्राम पंचायत गरसाहड़ और आंगनबाड़ी केंद्र खरवाड़-2 में लोगों की जांच की जाएगी.

3 फरवरी को इन स्थानों पर लगेंगे चिकित्सा शिविर

3 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्र ठारा, आंगनबाड़ी केंद्र कड़ोहता, ग्राम पंचायत भुक्कड़, ग्राम पंचायत पांडवीं, आंगनबाड़ी केंद्र कनकरी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल धीरवीं, ग्राम पंचायत झरलोग, ग्राम पंचायत धमरोल, प्राइमरी स्कूल ककरोल और आंगनबाड़ी केंद्र टिक्कर में शिविर लगाए जाएंगे.

5 फरवरी को इन जगहों पर करवाएं जांच

5 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्र भौर, आंगनबाड़ी केंद्र अमरोह, ग्राम पंचायत हनोह, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र समराला, ग्राम पंचायत महल, आंगनबाड़ी केंद्र खुथडी, आंगनबाड़ी केंद्र कोहटा, ग्राम पंचायत पपलाह और आंगनबाड़ी केंद्र करहा अप्पर में शिविर आयोजित किए जाएंगे. जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा अन्य स्थानों पर भी 8, 10, 12 और 15 फरवरी को इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः कुफरी में घोड़ों की लीद से बनेगी मीथेन गैस, गंदगी से भी मिलेगी राहत

भोरंज/हमीरपुर: एनीमिया की रोकथाम के लिए आयुष विभाग हमीरपुर जिला के स्वास्थ्य खंड भोरंज में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत विशेष अभियान आरंभ करने जा रहा है. 28 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान 6 माह से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों, 11 से 19 वर्ष तक की किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और 20 से 45 वर्ष तक की महिलाओं के रक्त की जांच की जाएगी.

जांच के अलावा उन्हें आवश्यक परामर्श और निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी. अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. सरिता राणा ने बताया कि अभियान के दौरान जांच शिविरों के साथ-साथ कई जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

डॉ. सरिता राणा ने बताया कि 28 जनवरी को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बाहन्वीं, ग्राम पंचायत भकेड़ा, ग्राम पंचायत अमरोह, आंगनबाड़ी केंद्र बलोखर, प्राइमरी स्कूल अग्घार, आंगनबाड़ी केंद्र सम्मो, आंगनबाड़ी केंद्र झरलोग, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडखर, आंगनबाड़ी केंद्र बडैहर-1 और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खरवाड़ में शिविर आयोजित किए जाएंगे.

30 जनवरी को इन स्थानों पर लगेंगे चिकित्सा शिविर

इसी प्रकार 30 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्र कठेड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र पैंजवीं, प्राइमरी स्कूल अमरोह, आंगनबाड़ी केंद्र नंधन, आंगनबाड़ी केंद्र नाहलवीं, बीएड कालेज टकोहटा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लदरौर, आंगनबाड़ी केंद्र नैली, आंगनबाड़ी केंद्र बडैहर-4 और आंगनबाड़ी केंद्र जखयोल में शिविर लगाए जाएंगे.

एक फरवरी को ग्राम पंचायत भलवानी, आंगनबाड़ी केंद्र गडरू, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भुक्कड़, आंगनबाड़ी केंद्र कोटलू, सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिडवीं टिक्कर, आंगनबाड़ी केंद्र लोअर भोरंज, ग्राम पंचायत भौंखर, आंगनबाड़ी केंद्र मुंडखर तुलसी, ग्राम पंचायत गरसाहड़ और आंगनबाड़ी केंद्र खरवाड़-2 में लोगों की जांच की जाएगी.

3 फरवरी को इन स्थानों पर लगेंगे चिकित्सा शिविर

3 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्र ठारा, आंगनबाड़ी केंद्र कड़ोहता, ग्राम पंचायत भुक्कड़, ग्राम पंचायत पांडवीं, आंगनबाड़ी केंद्र कनकरी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल धीरवीं, ग्राम पंचायत झरलोग, ग्राम पंचायत धमरोल, प्राइमरी स्कूल ककरोल और आंगनबाड़ी केंद्र टिक्कर में शिविर लगाए जाएंगे.

5 फरवरी को इन जगहों पर करवाएं जांच

5 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्र भौर, आंगनबाड़ी केंद्र अमरोह, ग्राम पंचायत हनोह, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र समराला, ग्राम पंचायत महल, आंगनबाड़ी केंद्र खुथडी, आंगनबाड़ी केंद्र कोहटा, ग्राम पंचायत पपलाह और आंगनबाड़ी केंद्र करहा अप्पर में शिविर आयोजित किए जाएंगे. जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा अन्य स्थानों पर भी 8, 10, 12 और 15 फरवरी को इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः कुफरी में घोड़ों की लीद से बनेगी मीथेन गैस, गंदगी से भी मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.