हमीरपुर: प्रदेश सरकार के द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान को साकार करने के लिए हमीरपुर डिग्री कॉलेज के द्वारा प्रयास किया गया है. इसी के चलते पिछले छह दिनों से कॉलेज परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान नशे से दूर रहने के लिए खेलों का आयोजन किया गया. वहीं, प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए संदेश दिया गया.
छात्रों को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रखने व खेलों के प्रति उनका रूझान बढ़ाने की थीम को लेकर हमीरपुर डिग्री कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम समन्वयक नवीन शर्मा ने शिरकत की. खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज के छात्र छात्रा खिलाडियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल अंजू बत्ता सहगल ने मुख्यातिथि का पहुंचने पर भव्य स्वागत किया. साथ ही खिलाड़ियों ने भी मार्च पास्ट की सलामी दी. खिलाड़ियों ने खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया और बेहतर प्रदर्शन करने वाले 390 खिलाड़ियों को इनाम दिए गए. डिग्री कॉलेज में सालाना खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने लंबी कूद, ऊंची कूद के अलावा भाला फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
वहीं, मुख्यातिथि नवीन शर्मा ने कहा कि पिछले छह दिनों से हमीरपुर डिग्री कॉलेज में 1200 छात्रों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है और छात्रों को खेल मैदान तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है जो कि सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ कॉलेज प्रशासन के द्वारा छेड़ी मुहिम के तहत हुई प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: HPTU में 'वुमन इन साइंस' थीम कार्यक्रम आयोजित, डीसी ने की तारीफ