ETV Bharat / state

CITU-CPIM नेताओं पर कर्मचारियों से ठगी का आरोप, अनिल मनकोटिया ने एसपी को दी शिकायत

मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली सीटू और सीपीआईएम के नेताओं पर आउटसोर्स कर्मियों से ठगी के गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप के मुताबिक एक एक कर्मचारी से 50 हजार से 1 लाख रुपये तक वसूले गए हैं. उन्हें नियमित करने का झांसा देकर यह वसूली की गई है.

anil mankotia hand over a memorandum to sp hamirpur
फोटो.
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 2:12 PM IST

हमीरपुर: मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली सीटू और सीपीआईएम के नेताओं पर आउटसोर्स कर्मियों से ठगी के गंभीर आरोप लगे हैं. सीपीआईएम के नेता रहे अनिल मनकोटिया ने यह आरोप लगाए हैं. इस संबंध में एसपी हमीरपुर को उन्होंने मंगलवार को शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र में उन्होंने आउट सोर्स कर्मचारियों से लाखों रुपये ऐंठने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.

अनिल मनकोटिया ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सीटू के एक नेता ने लाखों रुपए यह कहकर आउटसोर्स कर्मचारियों से ऐंठे हैं कि वह उन्हें रेगुलर करवा देंगे और कोर्ट में इस मामले में उनके लिए केस लड़ेंगे. नेताओं ने कहा कि केस के दौरान जज को भी घूस देने के लिए पैसों की जरूरत है. उनका कहना है कि सीपीआईएम और सीटू के वरिष्ठ नेताओं को भी इसकी जानकारी थी बावजूद इसके इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई.

वीडियो.

गौरतलब है कि प्रदेशभर के लगभग 300 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों से लाखों रुपए वसूलने के आरोप लगे हैं. आरोप के मुताबिक एक एक कर्मचारी से 50 हजार से 1 लाख रुपये तक वसूले गए हैं. उन्हें नियमित करने का झांसा देकर यह वसूली की गई है. अनिल मनकोटिया ने कहा कि जब इस विषय पर सवाल उठाए गए तो उन्हें सीपीआईएम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं, इस मामले में सीटू के राष्ट्रीय सचिव एवं सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता कश्मीर सिंह ठाकुर मनकोटिया के खिलाफ एक शिकायत पुलिस को पहले ही सौंप चुके हैं. उन्होंने मनकोटिया पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:मानसून सत्र: हिमाचल के इतिहास में पहली बार विधानसभा में महिला पुलिस ने CM को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

हमीरपुर: मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली सीटू और सीपीआईएम के नेताओं पर आउटसोर्स कर्मियों से ठगी के गंभीर आरोप लगे हैं. सीपीआईएम के नेता रहे अनिल मनकोटिया ने यह आरोप लगाए हैं. इस संबंध में एसपी हमीरपुर को उन्होंने मंगलवार को शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र में उन्होंने आउट सोर्स कर्मचारियों से लाखों रुपये ऐंठने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.

अनिल मनकोटिया ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सीटू के एक नेता ने लाखों रुपए यह कहकर आउटसोर्स कर्मचारियों से ऐंठे हैं कि वह उन्हें रेगुलर करवा देंगे और कोर्ट में इस मामले में उनके लिए केस लड़ेंगे. नेताओं ने कहा कि केस के दौरान जज को भी घूस देने के लिए पैसों की जरूरत है. उनका कहना है कि सीपीआईएम और सीटू के वरिष्ठ नेताओं को भी इसकी जानकारी थी बावजूद इसके इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई.

वीडियो.

गौरतलब है कि प्रदेशभर के लगभग 300 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों से लाखों रुपए वसूलने के आरोप लगे हैं. आरोप के मुताबिक एक एक कर्मचारी से 50 हजार से 1 लाख रुपये तक वसूले गए हैं. उन्हें नियमित करने का झांसा देकर यह वसूली की गई है. अनिल मनकोटिया ने कहा कि जब इस विषय पर सवाल उठाए गए तो उन्हें सीपीआईएम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं, इस मामले में सीटू के राष्ट्रीय सचिव एवं सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता कश्मीर सिंह ठाकुर मनकोटिया के खिलाफ एक शिकायत पुलिस को पहले ही सौंप चुके हैं. उन्होंने मनकोटिया पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:मानसून सत्र: हिमाचल के इतिहास में पहली बार विधानसभा में महिला पुलिस ने CM को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.