बड़सर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नववर्ष के उपलक्ष्य पर मंदिर न्यास द्वारा संचालित सभी सराय 31 दिसंबर को खोली जायेंगी. जानकारी देते हुए मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ठाकुर ने बताया कि बाबा बालक नाथ के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को रात्रि ठहराव की कोई परेशानी ना हो उसी को मध्य नजर रखते हुए मंदिर न्यास के द्वारा निर्णय लिया गया है कि 31 दिसंबर की रात को मंदिर न्यास द्वारा संचालित सभी धर्मशालाएं खोल दी जाएंगी.
पहले सिर्फ दो ही धर्मशालाएं खोली गई थी
बताते चलें कि लॉकडाउन के बाद 10 सितंबर से जब से मंदिर खुला है मंदिर प्रशासन ने मंदिर न्यास के द्वारा संचालित दो सराय जो कि 9 नंबर एवं तीन नंबर हैं वही खोली गई हैं. करोना महामारी को मध्यनजर रखते हुए मंदिर न्यास के द्वारा सिर्फ दो ही धर्मशालाएं खोली गई थी. परंतु 31 दिसंबर को श्रद्धालुओं की ज्यादा तादाद होने के कारण मंदिर न्यास के द्वारा संचालित सभी धर्मशालाओं को खोलने का निर्णय मंदिर न्यास के द्वारा लिया गया है.
मंदिर अधिकारी ने बताया
मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ठाकुर ने बताया कि इससे पहले मंदिर में प्राइवेट सराय के साथ मंदिर न्यास द्वारा संचालित केवल नौ नंबर एवं तीन नंबर सराय ही खोली गई थी परंतु 31 दिसंबर को श्रद्धालुओं की तादाद ज्यादा होने के कारण मंदिर न्यास के द्वारा संचालित सभी धर्म सालों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खोला जाएगा उन्होंने बताया कि हालांकि ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है श्रद्धालुओं को मौके पर आकर ही कमरे दिए जाएंगे.
विभिन्न राज्यों से आते हैं श्रद्धालु
बाबा बालक नाथ के दरबार में नया साल मनाने के लिए बहुत सारे श्रद्धालु यहां पर नगरी में आते हैं. पंजाब, हिमाचल, हरियाणा दिल्ली, जम्मू एवं देश-विदेश से बाबा बालक नाथ के भक्त यहां पर शीश झुकाने के लिए पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े उसी को मध्यनजर रखते हुए मंदिर न्यास के द्वारा निर्णय लिया गया है कि 31 दिसंबर को मंदिर न्यास के द्वारा संचालित सभी धर्मशालाएं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोई दी जाएंगी.