हमीरपुर: जिला के टोनी देवी इलाके के एक सरकारी स्कूल में तीन छात्राओं पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा के एक छात्र ने प्रैक्टिकल लैब में छात्राओं पर एसिड फेंका है. घटना के समय प्रैक्टिकल लैब में एक शिक्षक भी मौजूद थे.
शिक्षक ने छात्राओं को समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्राओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल तीनों छात्राओं की हालत खतरे बाहर है. उधर इस तरह सरकारी स्कूल के लैब में एक छात्र द्वारा शरारत किए जाने के चलते प्रैक्टिकल के लिए प्रयोग किए जाने वाले एसिड को छात्राओं पर फेंकने की घटना से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है.
वहीं, मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस के पास सोशल मीडिया के माध्यम से ही जानकारी पहुंची है. अगर स्कूल प्रशासन के द्वारा इस बाबत कोई लिखित शिकायत दी जाती है तो पुलिस छानबीन कर उचित कार्रवाई अमल में लाएगी.
ये भी पढ़ें: 22 फरवरी: शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें