हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर एबीवीपी कैंपस इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति और गैर-शिक्षक वर्ग के रिक्त पदों को भरने एवं विश्वविद्यालय को प्रदेश सरकार के तरफ से मिलने वाली ग्रांट को 10 करोड़ से 50 करोड़ करने की मांग उठाई है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अवनीश का कहना है कि विश्वविद्यालय में अलग से कैफिटेरिया तथा हॉस्टल बनाने की मांग उठाई गई है और इसके लिए प्रदेश सरकार अलग से विश्वविद्यालय को बजट जारी करे. तकनीकी शिक्षा मंत्री ने परिषद कार्यकर्ताओं की मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया है.
आपको बता दें कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लंबे समय से सक्रिय तौर पर विश्वविद्यालयों में छात्र हितों की आवाज बुलंद करते आ रहे हैं चाहे फिर बढ़ोतरी का मसला हो या फिर आधारभूत ढांचे की बात हो.
तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा विभाग का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में पहुंचे थे ऐसे में परिषद के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया.