हमीरपुर: जेएनयू में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के अपमान के विरोध में हमीरपुर कॉलेज के बाहर अखिल भारतीय विघार्थी परिषद ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए.
माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि कॉलेज प्रबंधन और पुलिस को बीच में आना पड़ा. पुलिस के बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ.
मामले को लेकर एबीवीपी के पदाधिकारियों ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद दोनों छात्र संगठनों में कहासुनी हो गई. एबीवीपी ने इस मामले में कॉलेज प्रशासन और पुलिस से कार्रवाई की मांग उठाई है.
बता दें कि इस दौरान किसी भी छात्र को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन दोनों छात्र दलों में गहमागहमी से कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा देख रहे हैं पुलिस और होमगार्ड जवानों ने हंगामे को शांत करवाया.
एबीवीपी के जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह धरना शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा था, लेकिन अचानक वहां एसएफआई के कार्यकर्ता पहुंच गए और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. अनिल ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने इस मामले में कॉलेज प्रबंधन और पुलिस से कार्रवाई की मांग उठाई है.