हमीरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वीरवार को हमीरपुर शहर को सैनिटाइज किया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सभी बाजार को और हर मुख्य चौक चौराहे को सैनिटाइज किया. सैनिटाइजेशन के साथ-साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान अभियान भी चलाया. अभियान के तहत कोरोना काल में चल रही रक्त की कमी को पूरा करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो या दो से अधिक कार्यकर्ता हर रोज रक्तदान करेंगे.
ABVP ने शहर को किया सैनिटाइज
विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर के विभाग संयोजक अवनीश शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने समस्त बाजार को एवं अन्य प्रमुख स्थानों को सैनिटाइज किया. उन्होंने बताया कि यह कार्य बाल स्कूल के खेल मैदान से लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर तक किया गया. इसके साथ रक्त की कमी को पूरा करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो या दो से अधिक कार्यकर्ता हर रोज रक्तदान करेंगे.
ABVP ने ममद के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि इससे पहले भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त बाजार को सैनिटाइज किया गया था. वही, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सभी लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण के लिए आगे आए और टीकाकरण से पहले रक्तदान करें ताकि जिन व्यक्तियों को रक्त की आवश्यकता है उनको रक्तदान किया जा सके और कोरोना कि इस जंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.
यह भी पढ़ें :- भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का 2-18 वर्ष की आयु वालों पर होगा ट्रायल, मिली मंजूरी