हमीरपुर: लोहारड़ा गांव का एक प्रतिनिधिमंडल गांव के पास लगी रेहड़ी हटाने को लेकर उपायुक्त हमीरपुर से मंगलवार को मिला. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने बाईपास पर रेहड़ी लगा रखी है. इसके चलते सभी ग्रामीण परेशान हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्ति ने मिट्टी डालकर सड़क को पैराफिट के साथ बराबर कर दिया है और जिस कारण से यहां पर सड़क दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी हुई है.
स्थानीय निवासी विपन राणा ने बताया कि एक व्यक्ति ने सड़क के किनारे रेहड़ी लगाई है. विपन राणा ने कहा कि रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति ने तारापीठ के पास मिट्टी डालकर पैराफिट को मिट्टी के साथ बराबर कर दिया है. जिसके कारण से अगर कोई गाड़ी तेजी से आती है तो वह सीधा सड़क के नीचे गिर जाएगी.
लगातार दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी हुई है
अतः वह डीसी से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द व्यक्ति की रेहड़ी हटाई जाए और वहां पर पैराफिट को सही किया जाए. उन्होंने कहा कि यहां पर लगातार दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी हुई है.
प्रतिनिधिमंडल में डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे
उक्त व्यक्ति ने सड़क के ऊपर ही अपनी रेहड़ी लगा रखी है. ऐसे में ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर से गुहार लगाई है कि संबंधित व्यक्ति की रेहड़ी जल्द से जल्द सड़क से उठाई जाए और उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- पूर्व CM धूमल और उनकी धर्मपत्नी ने लगवाया कोरोना टीका, लोगों से की ये अपील