ETV Bharat / state

सेप्टिक टैंक में गिरने से 7 साल के मासूम की मौत, फोरलेन कंपनी पर केस दर्ज - शिमला मटौर फोरलेन

7 Year Old Child Died in Hamirpur Septic Tank: हमीरपुर जिले में एक सात साल के बच्चे की सेप्टीक टैंक में गिरने से मौत हो गई. शिमला-मटौर फोरलेन कंपनी पर लापरवाही के चलते सेप्टीक टैंक खुला छोड़ने के खिलाफ हमीरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

7 Year Old Child Died in Hamirpur Septic Tank
7 Year Old Child Died in Hamirpur Septic Tank
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 10:37 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है. हमीरपुर के खग्गल गांव में एक सात साल का बच्चा सेप्टिक टैंक में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में हमीरपुर पुलिस ने शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज आया है. मृतक बच्चे के पिता ने फोरलेन कंपनी के खिलाफ ये केस दर्ज करवाया है.

हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे के पिता अमन शर्मा निवासी गांव खंगड़ ने सदर पुलिस थाने में फोरलेन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. मामला खग्गल गांव से सामने आया है. यहां पर एक सेप्टिक टैंक फोरलेन निर्माण कार्य की जद में आया था. फोरलेन निर्माण कार्य कर रही कंपनी ने इस सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला छोड़ दिया था.

पुलिस को दी शिकायत में अमन शर्मा ने कहा कि फोरलेन निर्माण कंपनी की लापरवाही से सेप्टिक टैंक को खुला रखा गया. जिसके चलते उनका सात वर्षीय बच्चा इस सेप्टिक टैंक में गिर गया और उसकी मौत हो गई. बच्चे के सेप्टिक टैंक में गिरने के बाद उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी.

वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. मृतक बच्चे के परिजनों की शिकायत पर फोरलेन निर्माण कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

गौरतलब है कि पहले भी ऐसे लापरवाही के मामले सामने आए हैं. जब सेप्टिक टैंक को खुला छोड़ दिया गया है और बच्चे खेलते-खेलते अंजाने में इन सेप्टिक टैंक में गिरकर अपनी जान गंवा देते हैं.

ये भी पढ़ें: लापरवाही ने ली जान: बद्दी के एक स्कूल में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है. हमीरपुर के खग्गल गांव में एक सात साल का बच्चा सेप्टिक टैंक में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में हमीरपुर पुलिस ने शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज आया है. मृतक बच्चे के पिता ने फोरलेन कंपनी के खिलाफ ये केस दर्ज करवाया है.

हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे के पिता अमन शर्मा निवासी गांव खंगड़ ने सदर पुलिस थाने में फोरलेन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. मामला खग्गल गांव से सामने आया है. यहां पर एक सेप्टिक टैंक फोरलेन निर्माण कार्य की जद में आया था. फोरलेन निर्माण कार्य कर रही कंपनी ने इस सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला छोड़ दिया था.

पुलिस को दी शिकायत में अमन शर्मा ने कहा कि फोरलेन निर्माण कंपनी की लापरवाही से सेप्टिक टैंक को खुला रखा गया. जिसके चलते उनका सात वर्षीय बच्चा इस सेप्टिक टैंक में गिर गया और उसकी मौत हो गई. बच्चे के सेप्टिक टैंक में गिरने के बाद उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी.

वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. मृतक बच्चे के परिजनों की शिकायत पर फोरलेन निर्माण कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

गौरतलब है कि पहले भी ऐसे लापरवाही के मामले सामने आए हैं. जब सेप्टिक टैंक को खुला छोड़ दिया गया है और बच्चे खेलते-खेलते अंजाने में इन सेप्टिक टैंक में गिरकर अपनी जान गंवा देते हैं.

ये भी पढ़ें: लापरवाही ने ली जान: बद्दी के एक स्कूल में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.