भोरंज/हमीरपुर: हरियाणा के पलवल में 31 मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाली सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता के लिये हिमाचल प्रदेश के 60 खिलाड़ियों ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए ट्रायल पास किया. हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ के महासचिव एवं अखिल भारतीय कोर्फबॉल संघ के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन बीआर सुमन ने इसकी जानकारी दी.
ट्रायल में प्रदेश के 250 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा
बीआर सुमन ने बताया कि कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिये मंडी जिला के सरकाघाट में रविवार को खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया. इसमें मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, कुल्लू, कांगड़ा, ऊना और शिमला सहित आठ जिलों और मान्यता प्राप्त आठ स्पोर्टस क्लबों के करीब 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि ट्रायल में चयन समिति के सदस्यों में प्रथम चरण में अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले 60 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इन खिलाड़ियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा.
कारोना के बाद पहली बार हो रही प्रतियोगिता
चयनित खिलाड़ियों में से 48 खिलाड़ी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बीआर सुमन ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद पहली बार तीनों प्रतियोगिताएं एक साथ हो रही हैं. इससे खिलाड़ियों में अपने खेल प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साह है. इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत सहायक निदेशक प्रारंभिक शारीरिक शिक्षा सेस राम राठौर, चयनसमिति के सदस्य और अन्य उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की आर्म्सडेल इमारत की बदलेंगी खिड़कियां, खर्च होंगे 1.43 करोड़
ये भी पढ़े:- ज्वालामुखी मंदिर में गैर हिन्दू कर्मचारियों की नियुक्ति पर सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट, पढ़ें पूरा मामला