ETV Bharat / state

भोरंज जल शक्ति विभाग में 25 पदों के लिए 548 ने किया आवेदन, भरे जाएंगे 25 पद

भोरंज जल शक्ति विभाग में विभिन्न पदों के लिए 548 लोगों ने आवेदन किया है. जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग, बाढ़ नियंत्रण मंडल भोरंज द्वारा विभिन्न श्रेणियों में 25 पद भरें जाने है. इन 25 पदों में पैरा पंप ऑपरेटर के 1 पद और बहुद्देशीय वर्कर के 24 पद शामिल हैं.

Bhoranj IPH Department
भोरंज जल शक्ति विभाग
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:49 AM IST

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल में कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों के लिए जल शक्ति विभाग, बाढ़ नियंत्रण मंडल भोरंज विभिन्न श्रेणियों पर भर्ती कर रहा है. इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.

जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग, बाढ़ नियंत्रण मंडल भोरंज द्वारा विभिन्न श्रेणियों में 25 पद भरें जाने है. अधिशाषी अभियंता भोरंज ओ. पी. भारद्वाज ने बताया कि इन 25 पदों में पैरा पंप ऑपरेटर के 1 पद और बहुद्देशीय वर्कर के 24 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा 18-45 निर्धारित की गई है. योग्य एवं पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र पर 24 जुलाई शाम पांच बजे तक आवेदन मांगे गए थे.

ओपी भारद्वाज ने बताया कि पैरा पंप ऑपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास सहित मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रीशियन /वायर मैन /डीजल मेकेनिक /पंप मेकेनिक /मोटर मेकेनिक / पंप ऑपरेटर- कम मेकेनिक में सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण हो या फिर दसवीं के साथ सरकार के कौशल विकास योजना के तहत उक्त ट्रेडज में सर्टिफिकेट योग्यता रखी गई थी.

ओपी भारद्वाज ने बताया कि बहु-उद्देश्यीय वर्कर्ज के लिए मिडल स्कूल पास होना अनिवार्य था. अभ्यर्थी के पास हिमाचल बोनाफाइड होना जरूरी था, जिसमें 25 पदों के लिए 548 अभियर्थियों ने आवेदन किया. इसमें पंप ऑपरेटर के लिए 84 व बहुद्देशीय वर्कर के लिए 464 अभियर्थियों ने आवेदन किया है.

गौरतलब है कि इन पदों के लिए इंजीनियर से लेकर एमए की डिग्री वाले अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. चयनित पैरा पंप ऑपरेटर को प्रति माह 4000 रुपए जबकि बहु उद्देश्यीय वर्कर्ज को प्रति माह 3000 रुपए बतौर मानदेय दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: धूमल के दरबार में हाजिरी लगा रहे नई नवेली मंत्री, पठानिया के बाद गर्ग ने भी लिया आशीर्वाद!

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल में कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों के लिए जल शक्ति विभाग, बाढ़ नियंत्रण मंडल भोरंज विभिन्न श्रेणियों पर भर्ती कर रहा है. इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.

जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग, बाढ़ नियंत्रण मंडल भोरंज द्वारा विभिन्न श्रेणियों में 25 पद भरें जाने है. अधिशाषी अभियंता भोरंज ओ. पी. भारद्वाज ने बताया कि इन 25 पदों में पैरा पंप ऑपरेटर के 1 पद और बहुद्देशीय वर्कर के 24 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा 18-45 निर्धारित की गई है. योग्य एवं पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र पर 24 जुलाई शाम पांच बजे तक आवेदन मांगे गए थे.

ओपी भारद्वाज ने बताया कि पैरा पंप ऑपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास सहित मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रीशियन /वायर मैन /डीजल मेकेनिक /पंप मेकेनिक /मोटर मेकेनिक / पंप ऑपरेटर- कम मेकेनिक में सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण हो या फिर दसवीं के साथ सरकार के कौशल विकास योजना के तहत उक्त ट्रेडज में सर्टिफिकेट योग्यता रखी गई थी.

ओपी भारद्वाज ने बताया कि बहु-उद्देश्यीय वर्कर्ज के लिए मिडल स्कूल पास होना अनिवार्य था. अभ्यर्थी के पास हिमाचल बोनाफाइड होना जरूरी था, जिसमें 25 पदों के लिए 548 अभियर्थियों ने आवेदन किया. इसमें पंप ऑपरेटर के लिए 84 व बहुद्देशीय वर्कर के लिए 464 अभियर्थियों ने आवेदन किया है.

गौरतलब है कि इन पदों के लिए इंजीनियर से लेकर एमए की डिग्री वाले अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. चयनित पैरा पंप ऑपरेटर को प्रति माह 4000 रुपए जबकि बहु उद्देश्यीय वर्कर्ज को प्रति माह 3000 रुपए बतौर मानदेय दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: धूमल के दरबार में हाजिरी लगा रहे नई नवेली मंत्री, पठानिया के बाद गर्ग ने भी लिया आशीर्वाद!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.