हमीरपुर: जिला में आज कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित पांच और व्यक्तियों की पुष्टि हुई है. इनमें से दो महिलाएं, दो बच्चे एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल है. यह सभी झांसी से लौटे और यहां कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं, एक व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क हैं. संक्रमित व्यक्तियों को समर्पित कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है. बता दें कि अब तक जिला में 131 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिला में एक्टिव केस 38 है जबकि 92 लोगों का सफल उपचार हो चुका है. वहीं, एक व्यक्ति की मौत इस बीमारी के कारण हुई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि इनमें सुजानपुर तहसील के छनेर क्षेत्र की 34 वर्षीय महिला व उसका 10 वर्षीय बेटा, 59 वर्षीय बुजुर्ग एवं उनकी 57 वर्षीय पत्नी एवं एक 9 वर्षीय बच्ची शामिल है. इनमें से प्रथम चार गत 09 जून, 2020 को संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिजन हैं और बच्ची भी उसकी नजदीकी रिश्तेदार है.
यह व्यक्ति झांसी से 29 मई, 2020 को लौटा था और गृह-संगरोध में रखा गया था. गत 09 जून, 2020 को संक्रमण की पुष्टि के बाद इस व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर भेजा गया था. इस व्यक्ति की पत्नी व बेटा उसके साथ ही झांसी से लौटे थे और उसके माता-पिता व एक अन्य बच्ची भी उसके प्राथमिक संपर्कों में शामिल हैं. देश संग प्रदेश में भी जनता कर्फ्यू के बाद से लॉकडाउन व कर्फ्यू लगाया गया था. ऐसे में वाहनों व लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई गई था. लोगों को अपने अपने घरों में रहने के संदेश दिए गए थे, लेकिन 1 जून से परिवहन सेवाएं व बाजारों में कुछ ढील दी गई है. इससे अब धीरे-धीरे बाजारो में कामकाड पटरी पर वापस आ रहा है.