हमीरपुर: जिला हमीरपुर में गलोड़ के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पन्याली में सरकारी सीमेंट की 36 बोरियां नाले में पड़ी हुई मिली हैं. यह सारा सीमेंट खराब हो चुका है. सरकारी सीमेंट के इस तरह हो रहे दुरुपयोग ने व्यवस्थाओं पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं.
आखिरकार नाले में सीमेंट किसने फेंका इसका किसी को पता नहीं. वहीं, सूचना मिलते ही गलोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. सरकारी सीमेंट के बारे में स्थानीय लोगों से भी बातचीत की गई है.
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी: पुलिस
पुलिस चौकी गलोड़ के प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से ही इसकी जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार पन्याली चौक के नजदीक करीब 100 फीट नीचे नाले में किसी ने सरकारी सीमेंट के बैग पड़े हुए देखे. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के बयान कलमबद्ध किए हैं. जाहिर है कि सरकारी सीमेंट किसी सरकारी कार्य के लिए ही आया होगा.
सरकारी सीमेंट की बर्बादी से व्यवस्थाओं पर सवाल
सरकारी कार्य के लिए सीमेंट का प्रयोग न कर इसे नाले में फेंक देना व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इस तरह से सरकारी सीमेंट के दुरुपयोग की गहनता से जांच होनी चाहिए और जिस किसी ने भी सरकारी सीमेंट को नाले में फेंका है उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में GST चोरी से 8 करोड़ के कारोबार का खुलासा, 2 डीलरों से 68 लाख की रिकवरी