ETV Bharat / state

हमीरपुर में 'कोरोना विस्फोट', एक दिन में 31 मामलों की पुष्टि

author img

By

Published : May 21, 2020, 9:59 PM IST

Updated : May 21, 2020, 10:05 PM IST

गुरुवार को कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट सामने आते-आते हमीरपुर में एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आती गईं. जिला में एक ही दिन में 31 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है.

27 corona positive confirmed
हमीरपुर में एक दिन में 27 कोरोना मामलों की पुष्टि.

हमीरपुर: प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से आज कई मामले सामने आए हैं. वहीं जिला हमीरपुर से आज सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ों ने तेज रफ्तार पकड़ी है. अकेले हमीरपुर जिला में गुरुवार को कोरोना के 27 मामलों की पुष्टि की गई है.

जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि गुरुवार को जिला में 27 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि अभी तक हुई है. इनमें से पांच सुबह, पांच दोपहर, छह दोपहर बाद, चार शाम के समय और सात संक्रमित मामलों की रिपोर्ट देर शाम और वहीं देर रात चार नए मामले सामने आए. संक्रमितों में अधिकतर लोग मुंबई से रेल में वापिस लौटे थे, जबकि एक अन्य पंजाब के जालंधर से लौटा है.

डीसी ने बताया कि दोपहर को प्राप्त कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में ग्वाल पत्थर क्षेत्र के करसोआ गांव का 53 वर्षीय व्यक्ति एवं उनकी 73 वर्षीय माता राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेरी में संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए थे. इन दोनों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी तरह हटली क्षेत्र के एक व्यक्ति, उसकी बेटी व बेटा दियोटसिद्ध में संस्थागत संगरोध में रखे गए थे. मुंबई से लौटे पांच अन्य लोगों के भी कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से जलाड़ी क्षेत्र के हरमंदर गांव के 44 वर्षीय व्यक्ति और कराड़ा गांव के 67 वर्षीय व्यक्ति को बहुतकनीकी संस्थान बड़ु में संस्थागत संगरोध में रखा गया था.

उपायुक्त ने बताया कि अतिरिक्त चंगर गांव के 43 वर्षीय, कक्कड़ क्षेत्र के 41 वर्षीय और पदेहड़ गांव के 34 वर्षीय व्यक्ति को नवोदय विद्यालय डुंगरी में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. जालंधर से अपनी पत्नी का उपचार कर लौटा डुग्घा गांव का 75 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति भी कोविड-19 संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा मुंबई से लौटे चार और लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें नादौन क्षेत्र के कश्मीर का 45 वर्षीय व्यक्ति बड़ा मनोटी में संस्थागत संगरोध में था.

जानकारी के अनुसार बड़सर के भलाट का 63 वर्षीय व्यक्ति, चनबल का 22 वर्षीय व चलबोला का 18 वर्षीय युवक दियोटसिद्ध में संस्थागत संगरोध में रखे गए थे. देर शाम प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित सात व्यक्तियों का ब्यौरा भी इकठ्ठा किया जा रहा है. डीसी कहा कि ये सभी संक्रमित व्यक्ति संस्थागत संगरोध में रखे गए हैं. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने लोगों से आग्रह किया है कि वे घबराएं नहीं और कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में प्रशासन का पूरा सहयोग करें.

हमीरपुर: प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से आज कई मामले सामने आए हैं. वहीं जिला हमीरपुर से आज सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ों ने तेज रफ्तार पकड़ी है. अकेले हमीरपुर जिला में गुरुवार को कोरोना के 27 मामलों की पुष्टि की गई है.

जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि गुरुवार को जिला में 27 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि अभी तक हुई है. इनमें से पांच सुबह, पांच दोपहर, छह दोपहर बाद, चार शाम के समय और सात संक्रमित मामलों की रिपोर्ट देर शाम और वहीं देर रात चार नए मामले सामने आए. संक्रमितों में अधिकतर लोग मुंबई से रेल में वापिस लौटे थे, जबकि एक अन्य पंजाब के जालंधर से लौटा है.

डीसी ने बताया कि दोपहर को प्राप्त कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में ग्वाल पत्थर क्षेत्र के करसोआ गांव का 53 वर्षीय व्यक्ति एवं उनकी 73 वर्षीय माता राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेरी में संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए थे. इन दोनों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी तरह हटली क्षेत्र के एक व्यक्ति, उसकी बेटी व बेटा दियोटसिद्ध में संस्थागत संगरोध में रखे गए थे. मुंबई से लौटे पांच अन्य लोगों के भी कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से जलाड़ी क्षेत्र के हरमंदर गांव के 44 वर्षीय व्यक्ति और कराड़ा गांव के 67 वर्षीय व्यक्ति को बहुतकनीकी संस्थान बड़ु में संस्थागत संगरोध में रखा गया था.

उपायुक्त ने बताया कि अतिरिक्त चंगर गांव के 43 वर्षीय, कक्कड़ क्षेत्र के 41 वर्षीय और पदेहड़ गांव के 34 वर्षीय व्यक्ति को नवोदय विद्यालय डुंगरी में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. जालंधर से अपनी पत्नी का उपचार कर लौटा डुग्घा गांव का 75 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति भी कोविड-19 संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा मुंबई से लौटे चार और लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें नादौन क्षेत्र के कश्मीर का 45 वर्षीय व्यक्ति बड़ा मनोटी में संस्थागत संगरोध में था.

जानकारी के अनुसार बड़सर के भलाट का 63 वर्षीय व्यक्ति, चनबल का 22 वर्षीय व चलबोला का 18 वर्षीय युवक दियोटसिद्ध में संस्थागत संगरोध में रखे गए थे. देर शाम प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित सात व्यक्तियों का ब्यौरा भी इकठ्ठा किया जा रहा है. डीसी कहा कि ये सभी संक्रमित व्यक्ति संस्थागत संगरोध में रखे गए हैं. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने लोगों से आग्रह किया है कि वे घबराएं नहीं और कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में प्रशासन का पूरा सहयोग करें.

Last Updated : May 21, 2020, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.