हमीरपुर: हमीरपुर में शनिवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं जिला में अब संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 461 हो गई है. वर्तमान समय में जिला में कोरोना के 80 एक्टिव केस हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार को हमीरपुर में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब तक कुल 461 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 377 लोगों का अब तक सफल उपचार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि कोरोना के एक्टिव केस जिला में 80 है, जबकि 4 लोगों के उपचार के दौरान जिला में मौत हो चुकी है.
हमीरपुर जिला के लिए राहत भरी खबर है जिला के 14 कोरोना संक्रमित मरीजों ने शनिवार को महामारी को मात दी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों ने बीमारी को मात दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन लोगों को होम क्वारंटाइन के लिए घर भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 80 है.