ETV Bharat / state

हमीरपुर में 10 वर्षीय बच्चा और 23 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव - संक्रमण की रोकथाम

हमीरपुर में मंगलवार को कोरोना के 2 नए मामले मिले हैं. जिला में दिल्ली से लौटे 10 साल के बच्चे की और कजाकिस्तान से लौटी 23 वर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विभाग के अनुसार इन दोनों को हमीरपुर में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था.

cases of corona
संक्रमितों का आंकड़ा
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:46 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में मंगलवार को कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 245 हो गया है.

मंगलवार को जिला में दिल्ली से लौटे 10 साल के बच्चे की और कजाकिस्तान से लौटी 23 वर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विभाग के अनुसार इन दोनों को हमीरपुर में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था.

जिला में वर्तमान समय में कोरोना के 104 एक्टिव केस है जबकि 140 लोगों का सफल उपचार हो चुका है. वहीं, 2 लोगों के उपचार के दौरान मौत हो गयी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को हमीरपुर जिला में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि इन मरीजों को जिला कोविड केअर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

आपको बता दें कि जिला में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जून महीने में 100 से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके. वहीं, पिछले 3 महीनों में 245 मामले जिला में सामने आए हैं. बाहरी राज्यों व देशों से लोगों के प्रदेश में वापस आने से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

सरकार और जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए है. बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीमें जांच करके ही उन्हें राज्य में प्रवेश करवा रही है. साथ ही लोगों के मौके पर सैंपल भी लिए जा रहे है.

कंटेनमेंट व बफर जोन में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. वाहनों की मूवमेंट भी नहीं हो रही है. वहीं दूसरी ओर लोगों में कोरोना को लेकर डर पैदा हो गया है और लोग भी बिना काम के अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे है.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में मंगलवार को कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 245 हो गया है.

मंगलवार को जिला में दिल्ली से लौटे 10 साल के बच्चे की और कजाकिस्तान से लौटी 23 वर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विभाग के अनुसार इन दोनों को हमीरपुर में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था.

जिला में वर्तमान समय में कोरोना के 104 एक्टिव केस है जबकि 140 लोगों का सफल उपचार हो चुका है. वहीं, 2 लोगों के उपचार के दौरान मौत हो गयी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को हमीरपुर जिला में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि इन मरीजों को जिला कोविड केअर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

आपको बता दें कि जिला में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जून महीने में 100 से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके. वहीं, पिछले 3 महीनों में 245 मामले जिला में सामने आए हैं. बाहरी राज्यों व देशों से लोगों के प्रदेश में वापस आने से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

सरकार और जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए है. बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीमें जांच करके ही उन्हें राज्य में प्रवेश करवा रही है. साथ ही लोगों के मौके पर सैंपल भी लिए जा रहे है.

कंटेनमेंट व बफर जोन में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. वाहनों की मूवमेंट भी नहीं हो रही है. वहीं दूसरी ओर लोगों में कोरोना को लेकर डर पैदा हो गया है और लोग भी बिना काम के अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.